Vadh (Title Track) Lyrics in Hindi From Movie Vadh. The Latest Hindi Song is Sung by Jasbir Kainth. And Music Lyrics is written by Naveen Kumar. And Song Composed by Mofusion. Music Label by T-Series.
गीत: | वध (टाइटल ट्रैक) |
गायक: | जसबीर कैंथ |
गीतकार: | नवीन कुमार |
संगीत: | मोफ्यूजन |
फ़िल्म: | वध |
Vadh (Title Track) Lyrics in Hindi
ये तेरा ही तो दोष है
तू क्यूँ खड़ा खामोश है
एक सहने की भी होती है हद
तेरे सांस की ना है सीमा कोई
ना ही दर्द की है सरहद
दूर कर तू अपना डर
सामने तू रखना सर
देख झूठ का है छोटा कद
ये दिल की जो पुकार है
वो कृष्ण का अवतार है
इस पाप का तू करदे जड़ से वध
आंसू तेरी ज्वाला है
एक आग का प्याला है
इस आग में इस जालिम को झोंक दे
एक नन्ही सी जान है जो
खा रहा है मार है
तू भेज इस हैवान को परलोक ते
एक बात मेरी जान ले
एक बात मेरी मान ले
कोई है नहीं जो साथ होना
है कोई जो साथ दे
सच से ऊंचा है नहीं
कोई भी विकल्प
इस पाप का तू करदे जड़ से वध
इस पाप का तू करदे जड़ से वध
इस पाप का तू करदे जड़ से वध
तुझमें ही चंडाल है
तुही महाकाल है
खोल अपनी तीसरी तू आँख दे
ये जिंदगी का भाग है
जो तुझमें छिपी आग है
इस आग से तू पाप को कर राख दे
अब इतना भी तू सोच ना
खुद को यूं तू रोक ना
तेरे दिल की जो आवाज़
उसको और अब तू टोक ना
बाद में तू सोच ना
ये नेकी है या वध
इस पाप का तू करदे जड़ से वध
इस पाप का तू करदे जड़ से वध
इस पाप का तू करदे जड़ से वध
इस पाप का तू करदे जड़ से वध.
Click Here to Vadh (Title Track) Lyrics in English:-
More Related Latest Song:
# Aadat
# Kya Mera Hi Dil
# Chalo Pyaar Ki Shuruwat Karein
# Ranaji
# Rehnuma
Video Song of Vadh (Title Track):
Summary
Song: Vadh (Title Track)
Singer: Jasbir Kainth
Lyrics: Naveen Kumar
Music: Mofusion
Movie: Vadh
Music Label: T-Series