Ho Nahin Sakta Lyrics in Hindi. The Latest Hindi Song is Sung by Soham Naik, Antara Mitra. And Music Lyrics is written by Rashmi Virag. And Song Composed by Uddipan Sharma. Music Label by Times Music.
गीत: | हो नहीं सकता |
गायक: | सोहम नाइक, अंतरा मित्रा |
गीतकार: | रश्मी विराग |
संगीत: | उद्दीपन शर्मा |
Ho Nahin Sakta Lyrics in Hindi
मैंने देखा जबसे तुमको
कुछ हो गया है
धड़कन तो है पर शायद
दिल खो गया है
हसते हसते ये पागल
रोने लगा है
रातों को जागे दिन में
सोने लगा है
मुझे प्यार कैसे होता है
कुछ भी नहीं पता
इस शहर में नयी हूँ मैं
मुझे रास्ता बता
तुम्हारे बिना सांस ले सकू
कभी ये हो नहीं सकता
तुम्हारे बिना ज़िन्दगी जियूं
नहीं ये हो नहीं सकता
के जितना मैं तुमपे मर मिटा
किसी पे मर नहीं सकता
समझ में ना आये जाने क्यों
तू मेरा हो नहीं सकता
दिल हमारा, दिल की बातों
को समझता ही नहीं
रुक ना जाए अगर हुआ जो
इश्क़ भूले से कहीं
दिल हमारा, दिल की बातों
को समझता ही नहीं
रुक ना जाए अगर हुआ जो
इश्क़ भूले से कहीं
सामने ही आज़मा लो
तुमको आएगा यक़ीन
किस्मतों में जो लिखा है
वो मिटेगा ही नहीं
मुझे प्यार कैसे होता है
कुछ भी नहीं पता
इस शहर में नयी हूँ मैं
मुझे रास्ता बता
तुम्हारे बिना सांस ले सकू
कभी ये हो नहीं सकता
तुम्हारे बिना ज़िन्दगी जियूं
नहीं ये हो नहीं सकता
के जितना मैं तुमपे मर मिटा
किसी पे मर नहीं सकता
समझ में ना आये जाने क्यों
तू मेरा हो नहीं सकता
Click Here To Ho Nahin Sakta Lyrics in English:-
More Related Latest Song:
# Ishq Khumari
# Naina
# Samandar Sharaab
# Nazar
# Noori
Video Song of Ho Nahin Sakta:
Summary
Song: Ho Nahin Sakta
Singer: Soham Naik, Antara Mitra
Lyrics: Rashmi Virag
Music: Uddipan Sharma
Music Label: Times Music