रश ऑवर Rush Hour Hindi Lyrics – Bella

Rush Hour Lyrics – Bella

Rush Hour Lyrics in Hindi. The Latest Hindi Song is Sung by Bella. And Music Lyrics is written by Bella. And Song Composed by Bella. Music Label by BellaOfficials.

गीत:रश ऑवर
गायक:बेला
गीतकार:बेला
संगीत:बेला

Rush Hour Lyrics in Hindi

मेरे भाई बने दुश्मन दोस्त हुए गायब
सब मुझे छोड़ के जा रहे हैं
अजी लौड़ा नहीं पड़ता यहाँ किसी को फर्क
सभी बाप के पैसे उड़ा रहे हैं
कभी बहुत ज़्यादा ठीक करूं फील
कभी बहुत ज़्यादा लोवेस्ट
मैंने मेरे दुश्मनों को

मेरे घर में ही ग्रो करते किया है नोटिस
ना करूंगा ना शेयर मेरी नॉलेज अब
पापा कभी भी नहीं आऊंगा मैं ऑफिस पर
बेला बैठे बड़ी-बड़ी टॉकीज़ पर
ज़िन्दगी ना कटे लोहे की ट्रॉफी पर
सालो बनो थोड़े रियल
मुझे किसी की नहीं परवाह

जैसा सगे भाई से मैं वैसा मेरे फैन से
सिखाऊं तुझे रैप इन माय कैंपेन
मैं आधी रात में पेनकिलर्स पे मैक्स पेन
मेरी लाइफ नहीं सॉर्टेड ब्रो
मुझे 100 तरीके की परेशानीयां हैं
मुझे आज भी आते एंग्जायटी अटैक्स
जिन्हें खुद भी ना रोकना चाहता हूं
हां मुझे मरना
मरना भी अब क़ुबूल है
मेरा जीना वैसे भी
वैसे भी फिजूल है

हां मेरा खुद पे ना काबू है
कहाँ कहाँ भागो मैं
अब पीता मैं इतनी मदिरा
की आइने में खुदको ना पहचानूं मैं
जलाऊं खुदको मैं एक जिंदा लाश हूं
मैं आसमान खाली आज़ादी पा के क्या करूं
मैं मेरी आँखों से बहते अश्कों की प्यास हूं

मैं भी इंसान हूं
क्यों तुम पे ध्यान दूं
बैठा मेरे घर में
छुप के तन्हा
हो गया ग़म
लालची इंडस्ट्री
नौच के खा जाए

वर्दी वाले यार बना लिए मैंने
की थाने में कोई ना बैठा पाए
अगर बेला चले चाल तो
वो पहली चाल में ही देता चेकमेट ब्रो
मेरी पहली कमाई से माँ को नेकलेस ब्रो
मेरी दूसरी कमाई से बहन कॉलेज गई
मेरी तीसरी कमाई पे पीली व्हिस्की शिस्की
चल बता क्या है मेरा नाम
इट्स ए बी विद एन ई विद डबल एल ए

कभी शूट पे दुबई कभी सोलो ला
बाइग स्माइल बेला ने साथ में देखे बैड डेज
देखा मैंने एक साथ पास्ट और फ्यूचर
मैं गाड़ियाँ भगाऊं जैसे फास्ट एंड फ्यूरियस
मैं चेहरे से चिल बाकी आदमी क्यूरियस
ना आएगा यहाँ काम तेरा लक
जो मैं सामने तू सूर्य अस्त
इन्हें नहीं पता क्या है ग्राइंड क्या है हसल
इन्हें नहीं पता क्या है प्यार क्या है दोस्ती
होता मैं जेल में पड़ा हुआ कोई क्रिमिनल
दिमागी हालत मेरी ठीक नहीं

व्हाट इफ आई डाई
अभी इसी वक्त
व्हाट इफ आई डाई
अभी इसी वक्त
साँस थमे शरीर हो नमब धड़कन थम जाए
आई डोंट वाना डाई नाउ
अभी इसी वक्त
आई डोंट वाना डाई नाउ
अभी इसी वक्त
आई डोंट वाना डाई नाउ
अभी इसी वक्त
आई डोंट वाना डाई नाउ
अभी इसी वक्त
आई डोंट वाना डाई नाउ
अभी इसी वक्त

Click Here to Rush Hour Lyrics in English:-

More Related Latest Song:
# Kasam Teri Marjaungi
Mere Jaisa Nai
Shaadi Kar Lenge
Jaao

Video Song of Rush Hour:

Summary

Song: Rush Hour
Singer: Bella
Lyrics: Bella
Music: Bella
Music Label: BellaOfficials

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *