Tera Kasoor Lyrics in Hindi. The Latest Hindi Song is Sung by Vishal Mishra. And Music Lyrics is written by Kunaal Vermaa. And Song Compose by Aditya Dev, Payal Dev. Music Label by T-Series.
गीत: | तेरा कसूर |
गायक: | विशाल मिश्रा |
गीतकार: | कुणाल वर्मा |
संगीत: | आदित्य देव, पायल देव |
Tera Kasoor Lyrics in Hindi
शिकायतें कभी ना की
लबों पे सौ सवाल थे
सह गए सितम तेरे
दीवाने हम कमाल थे
मर ही जाएंगे ना रहना इस ख्याल में
जाओ छोड़ के मुझे तुम मेरे हाल पे
तेरा कसूर था या मेरा कसूर
पर टूटा तो दिल है तेरे प्यार में
तेरा कसूर था या मेरा कसूर
पर टूटा तो दिल है तेरे प्यार में
सब है कबूल सिर झुका के मंज़ूर
अगर तुम्हारी खुशी है मेरी हार में
तेरा कसूर था या मेरा कसूर
पर टूटा तो दिल है तेरे प्यार में
सीने से लगाकर रोएं
बाहों में हमारी सोएं
बारिशों में भीगें मेरे साथ क्यों
तुम बताओ ना
ये झूठ पता था तुमको
भूल जाओगे तुम हमको
छोड़ने को थामे मेरा हाथ क्यों
तुम बताओ ना
फेंका यादों से भी हमको निकाल के
जाओ छोड़ के मुझे तुम मेरे हाल पे
तेरा कसूर था या मेरा कसूर
पर टूटा तो दिल है तेरे प्यार में
तेरा कसूर था या मेरा कसूर
पर टूटा तो दिल है तेरे प्यार में
सब है कबूल, सिर झुका के मंज़ूर
अगर तुम्हारी खुशी है मेरी हार में
तेरा कसूर था या मेरा कसूर
पर टूटा तो दिल है तेरे प्यार में
सब है कबूल सिर झुका के मंज़ूर
अगर तुम्हारी खुशी है मेरी हार में
जीते जी हम मर जाएंगे
ना मुड़ के कभी आएंगे
ना लेंगे नाम तुम्हारा
दुनिया से गुज़र जाएंगे
जब सोचा था तेरी आंखों में
आंसू बनके भर जाएंगे
इससे पहले तुम हमें गिराओ
हम खुद ही उतर जाएंगे
Click Here to Tera Kasoor Lyrics in English:-
More Related Latest Song:
# Mera Na Hua
# Tum Kya Ho
# Aankh
# Mera Ghoongta
Video Song of Tera Kasoor:
Summary
Song: Tera Kasoor
Singer: Vishal Mishra
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music: Aditya Dev, Payal Dev
Music Label: T-Series