Wolf Lyrics in Hindi. The Latest Punjabi Song is Sung by Munawar Faruqui, Raga. And Music Lyrics is written by Munawar, Raga. And Song Composed by Karan Kanchan. Music Label by Munawar Faruqui.
गीत: | वुल्फ |
गायक: | मुनव्वर फारूकी, राग |
गीतकार: | मुनव्वर, राग |
संगीत: | करण कंचन |
Wolf Lyrics in Hindi
फर्क है फर्क है फर्क है फर्क है
फर्क है तेरे मेरे में
मैं हंसाता सबको
और ये सब हस्सते तेरे पे
पालें सांप हम सपेरे थे
आने वाले सवेरे थे
जिंदगी अगर जंग तो
हम खड़े यहाँ सबसे पहले थे
कह रहे थे कह रहे थे
मैंने सुना नहीं आप कुछ कह रहे थे
जख्म गहरे थे
जुल्म सह रहे थे
किसी ने सुनी नहीं आवाज मेरी
लगता है तुम सब बहरे थे
सारे के सारे बहरे थे
बहरे थे बहरे थे
टपकती छत से मैंने देखी है बारिश
अब जाऊंगा सनसेट को देखने मैं पेरिस
छोड़ जाऊं लेगसी तुम सारे वारिस
मेरे बाद मेरी वो रहे ये गुजारिश
मैं कर चुका पूरी सारी जिम्मेदारी
होरी बच्चियां गीली मुझे बोलते फरिश
लेते हलके मैं तो मैं पड़ता भारी
तु ढल्ला खाली जनहित में जारी
दुआ करूं आगे तुम सब बढ़ो
आगे बढ़ो हमसे मत सड़ो
दर्द देते वो ही जो हमदर्द हो
देखूं थुमके इनके मुझे सिरदर्द हो
मिले शांति घर में और एक झूमें हो
खिचड़ी में कढ़ी और कचूमर हो
हर कोई आके चिपके जैसे बूमर हो
पाटेली करूंगा ना भाई जब ऐसा ह्यूमर हो
थी दिक्कतें बहुत पर था बहुत हुनर
थी लेनी विकिटें बहुत दी मैंने बाल घुमा
सुना मैंने स्लिम शेडी बहुत तभी स्किल्स आर हॉट
नी बने मेरे जैसे बहुत I am a rap godzila
तु पॉप करे तभी बना ढीला मेरे सॉन्ग्स डेरे चिल्स
मैन आई’ve been a dealer मैं मकावेली
और बेटा तेरी माँ का वेला था जबसे थैली में
खड़ा तेरा यहाँ पे बाप अकेला बेटा पापा बोल
मेरा तेरा भाई नहीं जब करे तुझे रागा कॉल
गलतफेमी हैं लगे तू करे ज्यादा स्क्रोल
काली काली की पड़ी है करा ताजा रोल
बना मेरे सा लगेंगे साल 7-8 सौ
नशा दे रहे ये शब्द जैसे कोई पदार्थ हो
नो गिमिक मेरे चेहरे पे नी नकाब कोई
मैं करू कुछ भी इन्हे लगे मूव बैड अस क्यो
भाई तुम समझाओ
हैटेरो को लगा मुझे जुत्ते पड़ेंगे
घर आके मेरे देख कितने जुत्ते पड़े हैं
काम मेरे सारे यहाँ रुके पड़े हैं
तेरे जैसे ओप्स मेरे आगे च**दे पड़े हैं
मुझे पता यहाँ बहुत कमीने देता जीने
धंधा सिखाया मुझे नेता जी ने
लिखता हूँ बुक जैसे कवी मैं
तारों का पता लेकिन पैर ज़मीन पे
डैमेज हूँ मैं छोटे मुझे मिल कहीं पे
तेरे 5 को मैं दूंगा छोटे 20 एलिमेंट
आई सेल यू माय पेन मेरे बीस तरीके
वुल्फ बोलते हैं मुझे सारे शेर गली के
छोटे घर आके तुझे करू टाइट
अर्बन क्लैप जैसे सर्विस भाई
दूध में भिगोके नादान मैंने खाई
बनेगी तू घोड़ी तो कदम चलूँ धाई
क्या हलके हलके हलके
हलके में मुझे ले रहे थे
मैं सिखाया अबकी
और ये सब हस्सते तेरे पे
पालें सांप हम सपेरे थे
आने वाले सवरे थे
जिंदगी अगर जंग तो
हम खड़े यहाँ सबसे पहले थे
कह रहे थे कह रहे थे
मैंने सुना नहीं आप कुछ कह रहे थे
जख्म गहरे थे
जुल्म सह रहे थे
किसी ने सुनी नहीं आवाज मेरी
लगता है तुम सब बहरे थे
सारे के सारे बहरे थे
बहरे थे बहरे थे
Click Here to Wolf Lyrics in English:-
Related More Punjabi Song:
# Donali
# Shamat
# Kato Fullan Te
# Doonghe Nain
# Laavan
Video Song of Wolf:
Summary
Song: Wolf
Singer: Munawar Faruqui, Raga
Lyrics: Munawar, Raga
Music: Karan Kanchan
Music Label: Munawar Faruqui