Atak Gaya Lyrics in Hindi From Movie Badhaai Do. The Latest Hindi Song is Sung by Arijit Singh, Rupali Moghe. And Music Lyrics is written by Varun Grover, And Song Composed by Amit Trivedi. Music Label by Zee Music Company.
गीत: | अटक गया |
गायक: | अरिजीत सिंह, रूपाली मोघे |
गीतकार: | वरुण ग्रोवर |
संगीत: | अमित त्रिवेदी |
फिल्म: | बधाई दो |
Atak Gaya Lyrics in Hindi
जब चलते चलते राह मुड़े
जब जुगनू मुठी खोल उड़े
जब नैन ये तोड़े रूल सभी
और खुल के करले भूल सभी
भूल सभी, भूल सभी
तो अटक गया है
ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है
ये मन अटक गया है
तो अटक गया है
ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है
ये मन अटक गया है
कभी झील है तू और
कभी यादों की नाव है
तू ही दिल का किनारा मेरा
कभी धुप है तू और
कभी तारो की छाओं है
सारा ही है सहारा मेरा
जब बाकी दुनिया धुंधली लगे
जब रात भी उजली उजली लगे
जब दिल को दुआ मालुम पड़े
हर धड़कन जट से बूम करे
बूम करे, बूम करे
तो अटक गया है
ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है
ये मन अटक गया है
तो अटक गया है
ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है
ये मन अटक गया है.
Click Here to Atak Gaya Lyrics in English:-
Related Song From Movie Badhaai Do:
# Badhaai Do Title Track
Video Song of Atak Gaya:
Summary
Song: Atak Gaya
Singer: Arijit Singh, Rupali Moghe
Lyrics: Varun Grover
Music: Amit Trivedi
Movie: Badhaai Do
Music Label: Zee Music Company