बात मेरी सुनिये तो ज़रा Baat Meri Suniye To Zara Hindi Lyrics – Kuch Naa Kaho

Baat Meri Suniye To Zara Lyrics

Baat Meri Suniye To Zara Lyrics in Hindi From Movie Kuch Naa Kaho (2003). The Hindi Song is Sung by Shankar Mahadevan, Mahalakshmi Iyer. And Music lyrics is written by Javed Akhtar. And Song Composed by Shankar, Ehsaan, Loy. Music Label by Saregama.

गीत:बात मेरी सुनिये तो ज़रा
गायक:शंकर महादेवन, महालक्ष्मी अय्यर
गीतकार:जावेद अख्तर
संगीत:शंकर, एहसान, लॉय
फिल्म:कुछ ना कहो (2003)

Baat Meri Suniye To Zara Lyrics in Hindi

बात मेरी सुनिये तो ज़रा
बात मेरी सुनिये तो ज़रा
मेरी बात सुनके
बताइये के इसके बारे
में है आप का ख्याल क्या
इतना क्यों गुरूर आप में है
इतना आप में है नाज़ किसलिये
बताइये है किसने
यह सिखाया आपको
के जो भी तुमको चाहे
जो भी तुम को प्यार से
मिले उसी से तुम रहो खफा खफा

बात मेरी सुनिये तो ज़रा
ऐसे हम नहीं है लेकिन
हम अगर हो ऐसे भी तो
इस्स्में क्या हुआ
क्यों न हो ग़ुरूर हमको
क्यों न हम को नाज़ हो के
हम हसीं लोगो की ही
ठोकरों में है ज़माना
जिसको देखिये हमारा है दीवाना
हम किसी का भी दिल तोड़ दे
किसको आधे रास्ते में छोड़ दे
तो उसको भी दुनिया कहती है ऐडा
हे हे हे आप को जवाब मिल गया
हो हो हो कहिए कैसा आप को लगा

बात मेरी सुनिये तो ज़रा
आज सुनहि लीजिये के
क्या है हुस्न आपका
क्या है आप की ऐडा
आप के हर एक सितम
को हमने ही ऐडा कहा
और आप की हर एक ऐडा
को हास्के हमने ही सहा
हमने ही तो ज़रा सी बात
को बड़ा के दास्ताँ कर दिया
हमने ही तो हुस्न की ज़मीन
को आसमाँ कर दिया है
दुनिया में जो आप का
यह हुस्न बेमिसाल है
तो इस में भी हमारे
इश्क़ का ही तो कमाल है
अगर हमहि न होते
इसको कौन पूछता
आपको अगर ख्याल है
आपको अगर ख्याल है

की हम हुस्न जो मिला
है आपने दिया है
यानि जो भी है कमल
आपने किया है
तो यह बात साफ़ है की हमको
देखते ही आपको नशा सा हो
गया है सारा होश खो गया है
वरना ऐसी उलटी सीधी बेहकी
बहकी बातों की वजे है क्या

नहीं समझ में आयी
मेरी बात तो नहीं सहीं
जो आप अपने हुस्न
पर गुरूर करते है
तो करिएँ पर न भूल जायेगा
हम ने ही तो खून ए दिल दिया
जिससे रुप में यह
रंग आ गया है
आप का यह हुस्न दुनिया
भर पे छा गया है
हो जादू बन के हम
निगाहो पर छा गए
दिलों में जो सामगाये है
तो हैरत इसमें क्या है
चेहरा फूल होत कलियाँ
और ज़ुल्फ़ें है अँधेरा
ऐसा जो महक रहा है
हमने ही तो आप के इन होतो
को गुलाब और चेहरे को
कमल कहा है हम ने ही तो
आपकी नज़र को जादू बातों
को ग़ज़ल कहा है हम ने ही
ज़ुल्फ़ को कभी कहा है रात
और कभी घटा अगर हम न
देखते न चाहते न पूछते
तो पथरो के बूथ को
कौन कहता फिर कुधा
बात मेरी सुनिये तो ज़रा
छोड़िये भी कहने और
सुनने को है बाकि क्या
देखिये मैं कह रही हूँ
बात मेरी सुनिये तो ज़रा
आप क्या कहेंगी मुझको
खूब है पता
अरे बात मेरी सुनिये तो ज़रा
फिर मिलेंगे अगर वक़्त
अगर मिला पर बात मेरी.

Click Here To Baat Meri Suniye To Zara Lyrics in English:-

Related Song From Movie Kuch Naa Kaho (2003):
Achchi Lagti Ho
# Abbg
Kehti Hai Yeh Hawa
Kuch Naa Kaho Title
Tumhe Aaj Maine Jo Dekha

Video Song of Baat Meri Suniye To Zara:

Summary

Song: Baat Meri Suniye To Zara
Singer: Shankar Mahadevan, Mahalakshmi Iyer
Lyrics: Javed Akhtar
Music: Shankar, Ehsaan, Loy
Movie: Kuch Naa Kaho (2003)
Music Label: Saregama

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *