Barsaat Song Lyrics in Hindi, Song is sung by Darshan Raval. and written by Rashmi Virag & music created by Darshan Raval. Starring Darshan Raval. Music Label by Indie Music.
गीत: | बरसात |
गीतकार: | रश्मि विराग |
गायक: | दर्शन रावल |
संगीत: | दर्शन रावल |
Barsaat – Darshan Raval – Lyrics in Hindi
चल रहे थे हम अकेले
और तुम मिल गये
थोड़ी सी बारिश होने लगी फिर
तुम कहीं खो गये
लग रहा था ख्वाब कोई
च्छू के गुज़्रा हूमें
तोड़ा सा मुश्किल हो रहा है
अब भूलना तुम्हें
बस इक लम्हे में तू
ज़िंदगी बन गया
फिर उमरा भर के लिए
तू कितने घाम दे गया
बरसात की उस रात में
टूटा था दिल मेरा
मुझे याद है भीगा हुआ सा
चेहरा था तेरा
बरसात की उस रात में
टूटा था दिल मेरा
मुझे याद है भीगा हुआ सा
चेहरा था तेरा
मुझमें बाकी तेरी खुसबु
यादों से ना जाता है तू
ऐसा लगता है के मेरे पास तू
शामें पहले जैसी ही हैं
मौसम सारे वैसे ही है
पागल हूँ मैं सोचूँ
शायद आए तू
मेरे इश्क़ के सफ़र को
जैसे लग गयी नज़र
ज़ुबान खामोश थी मगर
यह दिल रोया
तू खुश है यह सोच कर
मैं कुच्छ कह पाया नही
मैं खुद से यह कह दिया
तू मेरा था ही नही
बरसात की उस रात में
टूटा था दिल मेरा
मुझे याद है भीगा हुआ सा
चेहरा था तेरा
बरसात की उस रात में
टूटा था दिल मेरा
मुझे याद है भीगा हुआ सा
चेहरा था तेरा
बरसात की उस रात में
टूटा था दिल मेरा
बरसात की उस रात में
टूटा था दिल मेरा
बरसात की
Related Song By Darshan Raval
# Tu Hi Tha
# Main Kisi Aur Ka
# Maa
# Mujhe Peene Do
# Bhula Diya
# Judaiyaan
# Click to More Songs
Video Song of Barsaat:
Summary
Song: Barsaat
Singer: Darshan Raval
Lyrics: Rashmi Virag
Music: Darshan Raval
Music Label: Indie Music