Darasal Song Lyrics in Hindi from movie Raabta, ThI Song is sung by Atif Aslam, and lyrics written by Amitabh Bhattacharya and composed by JAM8. Starring Sushant Singh Rajput, Kriti Sanon. Music Label by T-Series.
गीत: | दरसअल |
गायक: | आतिफ असलम |
गीतकार: | इरशाद कामिल |
संगीत: | JAM8 |
एल्बम: | राब्ता |
Darasal – Raabta – Lyrics in Hindi
तुम तोह दरअसल ख्वाब की बात हो
चलती मेरे ख्यालों में तुम साथ साथ हो
मिलती है जो अचानक वह सौग़ात हो
तुम तोह दरअसल मीठी सी प्यास हो
लगता है ये हमेशा के तुम आस पास हो
ठहरा है जो लबों पे वोह एहसास हो..
तेरी अदा
वफ़ा
हदों से हूँ गुज़रता मैं
ज़रा ज़रा ज़रा…
तुम तोह दरअसल साँसों का साज़ हो
दिल में मेरे छुपा जो वही राज़
कल भी मेरा तुम ही हो
कल भी मेरा तुम ही हो
हम्म…
बारिश का पानी हो तुम
कागज़ की कश्ती हूँ मैं
तुझ में कहीं मैं बह जाता हूँ
हो…मिलने हूँ तुमसे आता
वापस नहीं जा पाता
थोड़ा वहीँ मैं रह जाता हूँ
हो…
तुम तोह दरअसल इश्क़ हो
आती मेरे फ़सानो में तुम बार बार हो
इंकार में जो छुपा है वो इकरार हो
इंकार में जो छुपा है वो इकरार हो..
Related Song from Raabta:
# Ik Vaari Aa
# Main Tera Boyfriend
# Lambiyaan si Judaiyaan
# Sadda Move
# Raabta Title Song
Video Song of Darasal:
Summary
Song: Darasal
Singer: Atif Aslam
Album: Raabta
Lyricist: Irshad Kamil
Music: JAM8
Director: Dinesh Vijan
Language: Hindi