Dhadkano Main Lyrics in Hindi From Movie Martin. The Latest Hindi Song is Sung by Javed Ali, Palak Muchhal. And Music Lyrics is written by Munawar. And Song Composed by Mani Sharma. Music Label by Saregama Music.
गीत: | धड़कनो मे |
गायक: | जावेद अली, पलक मुच्छल |
गीतकार: | मुनव्वर |
संगीत: | मणि शर्मा |
फ़िल्म: | मार्टिन |
Dhadkano Main Lyrics in Hindi
तू है क़िस्मत की दुआ हू-ब-हू
तू है या है आसमान रु-ब-रु
दूर जितने रहेंगे सांस उतनी होनी चाहिए
तू छुआ तो मिलय सांस को सौ जन्म
जिस्म खो भी गया तो रूह से तेरे हैं हम
धड़कनों में धड़कनों में तुझे ही सुनते हैं हम
धड़कनों में धड़कनों में तुझे ही सुनते हैं हम
तू है क़िस्मत की दुआ हू-ब-हू
तू है या है आसमान रु-ब-रु
मैं तेरी तू मेरी परछाइयां
तू है तो है भरी रंगियाँ
ना जाने क्यों ऐसा लगे मुझमें मैं नहीं
फीका-फीका है ये मन घुल जा इसमें तू कहीं
तेरी आंखों से बांधके मैं रखूं यूं खुद का हर किनारा
चाहे जन्नत सा हो कोई शहर तुझसा नहीं नजारा
धड़कनों में धड़कनों में तुझे ही सुनते हैं हम
धड़कनों में धड़कनों में तुझे ही सुनते हैं हम
दिल की राहें मेरी तेरे पास हैं
है सब अब बेवज़ह तू खास है
जो खुद से कह ना सके तुझसे कह दें क्या
सागर जितना है भरा उससे ज्यादा हूं तेरा
चाहे रास्ते भले फूलों भरे मेरी ज़मीन तू है
बेशक़ रातों पे ये चंदा सजे सबसे हसीन तू है
धड़कनों में धड़कनों में तुझे ही सुनते हैं हम
धड़कनों में धड़कनों में तुझे ही सुनते हैं हम
Click Here to Dhadkano Main Lyrics in English:-
More Related Latest Song:
# Aake Ruki
# Saaf Pata Chalta
# Saathiya
# Ae Meri Jaan
Video Song of Dhadkano Main:
Summary
Song: Dhadkano Main
Singer: Javed Ali, Palak Muchhal
Lyrics: Munawar
Music: Mani Sharma
Movie: Martin
Music Label: Saregama Music