एरा ERA Hindi Lyrics – King

ERA Hindi Lyrics - King

ERA Lyrics in Hindi From Album The Gorilla Bounce. The Latest Hindi Song is Sung King, And Music Lyrics is written by King. Also Music Composed by King. And Music Label by King.

गीत:एरा
गायक:किंग
गीतकार:किंग
संगीत:किंग
एल्बम:द गोरिल्ला बाउंस

ERA Lyrics in Hindi

मैंने लोगों के भी बिच खादी देखी तनहाई
जितनी कामयी उतनी ही वाह वाही
मेरे पास कोई डिग्री नि दिल जीतने की
दिल से ही गई और करदी चढाई

मैं कल्ला भुका बैठा रेहा के दीना तक
वैरी खुश होय सोच चल गया लक्की
मैंने जान के ये सारे मुंह मार्ने को छोडे
क्यूकी कुट्टन के उनसे का शेर खाता नहीं हक

ग्रुप बना के सादे करदे बुराइ
कदे गैंग असली ना आके चक्कर ले
दो चार दिन दी एह अस्थायी प्रचार
एहनु काका सम्भ के तू रख ले

दौर आया मेरा के बंदे फुक गए
कभी फिर मेरे सामने नी तकरे
वो क्या ही सच से निभाने यारियां
हो जिन्हे खुद के ईमान से ही खतरे

दौर आया मेरा के बंदे फुक गए
कभी फिर मेरे सामने नी तकरे
वो क्या ही सच से निभाने यारियां
हो जिन्हे खुद के ईमान से ही खतरे

प्यार हुआ है पूरी नैनसाफी
छिन्न लिया नेकी जिसने बंट दिया पापी

मैं बंट आया सब फिर क्या ही चालकी
जिंदगी जो मेरी कभी किसी ने न झाँकी
दूर से ही खड़े मुझे देख रहे हैं
ये छू नहीं सकेंगे इतनी दूरियां बना दी

मैं कल्ला दुखी बैठा रेहा के दीना तकी
वैरी खुश होए सोचे राजा गया थाकी
मैने जाने ये सारे मौका मरने को छोडे
ताकी पता चले थाली में था छेद कहां तक

वक़्त बना कोई बंदा नई बड़ी
एडन कोट तान दुनिया हाय बोल्ड
माइंड ना करी मेरे हाथ च मशूक काका
छतियां पुछ के नी खोली

दौर आया मेरा के बंदे फुक गए
कभी फिर मेरे सामने नी तकरे
वो क्या ही सच से निभाने यारियां
हो जिन्हे खुद के ईमान से ही खतरे

दौर आया मेरा के बंदे फुक गए
कभी फिर मेरे सामने नी तकरे
वो क्या ही सच से निभाने यारियां
हो जिन्हे खुद के ईमान से ही खतरे

प्यार तू मांगे दे वफ़ा जाने मन्नू
मेरा ध्यान बातों में न रखा जानेमन
हुस्न की गलियाँ में फिरता मैं रोज़
मुझे तेरी भी सहेलियों ने तखा जानेमन

इलज़ाम मेरा मैं ना तेरा हुआ
ये भी घर मेरा तूने छेड़ा हुआ
रिश्तों से ज्यादा सच्चा पैसा मुझे लगता है
तेरा हुआ ना कभी मेरा हुआ

खेल ये मेरे सामने कैसे कर जाति हो?
एक दिल को सब में बंट के
कैसे रह पाटी हो

हो तेरे यार बथेरे मेरी बस एक माई
जेब देख के प्यार नी कार्तिक
नाम और शौहरत और मोती है कामयाबी
तीनो राजा की बहन मीम मार्टिस

दौर आया मेरा के बंदे फुक गए
कभी फिर मेरे सामने नी तकरे
वो क्या ही सच से निभाने यारियां
हो जिन्हे खुद के ईमान से ही खतरे

दौर आया मेरा के बंदे फुक गए
कभी फिर मेरे सामने नी तकरे
वो क्या ही सच से निभाने यारियां
हो जिन्हे खुद के ईमान से ही खतरे।

Click Here to ERA Lyrics in English:-

Related Song by King:
# Father Saab
Saloot
Casanova
Main Bas Kehti Nahi

Video Song of ERA:

Summary

Song: ERA
Singer: King
Lyricist: King
Music: King
Music Label: King

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *