Humko Tumse Lyrics In Hindi. The Latest Hindi Song is Sung by Jubin Nautiyal. And Music Lyrics is written by Rocky Khanna. And Song Composed by Rocky – Jubin. And Music Label by Jubin Nautiyal.
गीत: | हमको तुमसे |
गायक: | जुबिन नौटियाल |
गीतकार: | रॉकी खन्ना |
संगीत: | रॉकी – जुबिन |
Humko Tumse Lyrics In Hindi
हमको तुमसे प्यार है कितना
कैसे हम समझायेंगे
हमको तुमसे प्यार है कितना
कैसे हम समझायेंगे
सिमटे हुए से ये मेरे इरादे
तुम को सदा ही चाहेंगे
क्या रखा है और इस दिल में
कैसे बतलायेंगे
दिल को चिर के अपना दिखा दें
तुम जो कहो मर जायेंगे
हमको तुमसे प्यार है कितना
कैसे हम समझायेंगे
म्यूजिक…
तू जो कहे तो दुनियाँ भूला दें
ये भी तू आजमाले
शिद्दत इतनी मेरी वफा में
तेरा भी दिल पिघला दें
क्या मक़सद है और इस दिल को
कितना सताओगे
तुम ना मिले तो करते हैं
वादा फिर ना किसी को चाहेंगे
हमको तुमसे प्यार है कितना
कैसे हम समझायेंगे
म्यूजिक…
तू जो ना हो तो तुझसे आखिर
कैसे हम केह पाएं
इतनी बेचैनी है आखिर
कैसे दिल बेहलायें
आग लगी है जो इस दिल में
कैसे हम बुझायेंगे
रोशन जो हो तेरी दुनियाँ
तेरे लिए जल जायेंगे
हमको तुमसे प्यार है कितना
कैसे हम समझायेंगे
म्यूजिक…
इतनी ज़ालिम हैं तेरी यादें
हसते हसते रुलादे
तुझसे कटे दिन तुझसे ही रातें
कैसे हम ये भुला दें
कतरा कतरा और इस दिल को
कितना रुलाओगे
तोड़ दिया ये दिल जो तुमने
फिर भी तुमको चाहेंगे
हमको तुमसे प्यार है कितना
कैसे हम समझायेंगे
Click Here To Humko Tumse Lyrics in English:-
More Related Latest Song:
# Odiyamma
# Teri Yaadein
# Tera Tha Main
# Tu Jo Hai
# Dil Bekarar Pehle Na Tha
Video Song of Humko Tumse:
Summary
Song: Humko Tumse
Singer: Jubin Nautiyal
Lyrics: Rocky Khanna
Music: Rocky – Jubin
Music Label: Jubin Nautiyal