Iraade Lyrics in Hindi. The Latest Hindi Song is Sung by Kalam Ink. And Music Lyrics is written by Kalam Ink. And Song Composed by Cj Chirag. Music Label by Mass Appeal India.
गीत: | इरादे |
गायक: | कलम इंक |
गीतकार: | कलम इंक |
संगीत: | सीजे चिराग |
Iraade Lyrics in Hindi
क्या तेरे इरादे ना समझे कभी
ये दिल आज भी
देखे तेरी राहें
ये झूथी हंसी
ये दिल लाज़मी
जो तू ना है साथ में
इतना भी ना तू सता
कभी सुन भी ले तू ज़रा
कुछ बातें हैं अनकही
जो दिल ये कह न सका
तेरा नाम आया हमें घबराहट हुई
ऐसा लगा जैसे दरवाजे में आहट हुई
हाथों में जाम था और आँखों में नमी सी थी
उस कमरे में घुटन सी थी उस कमरे में कमी सी थी
फिर रूप बदले जैसे मौसम हो
बारिशें तेज बस हवाओं की आवाज़
आवाज़ें थमती नहीं कहने से हमारे
कहने से हमारे बस बढ़ता तेरा एहसास
मैंने सुना मसला हुआ है हुआ है के नहीं
मैंने सुना हमसा मिला है तुम्हें मिला है के नहीं
चलो छोड़ ये हम तो बेदिल हैं
आपका दिल लगा है लगा है या नहीं
आशिक़ जला ही यही है सर पे बलाएँ
यही मैं तब भी खड़ा ही यही पे तब भी
खड़ा ही यही
तू दहकते सूरज सा
मैं तपता हूँ धरती सा
तू पिंजरा क्यों रखता है
मुझे उड़ना है पंची सा
मैं सहारा बन सकता
तुम मेरी कश्ती का
वो तूफ़ान से लड़ रहा
वो बेचारा ना रहा
इंतजार है आज भी क्यों देखे न तू एक बार
क्या थी ख़ता न जाने दिल क्यों बेखबर
अब टूटने लगे खाबों के सिलसिले
जो हो के भी तेरे हम रह न सके
क्या तेरे इरादे ना समझे कभी
ये दिल आज भी
देखे तेरी राहें
ये झूथी हंसी
ये दिल लाज़मी
जो तू ना है साथ में
इतना भी ना तू सता
कभी सुन भी ले तू ज़रा
कुछ बातें हैं अनकही
जो दिल ये कह न सका
Click Here to Iraade Lyrics in English:-
More Related Latest Song:
# Kasam Teri Marjaungi
# Mere Jaisa Nai
# Shaadi Kar Lenge
# Jaao
Video Song of Iraade:
Summary
Song: Iraade
Singer: Kalam Ink
Lyrics: Kalam Ink
Music: Cj Chirag
Music Label: Mass Appeal India