Kahan Shuru Kahan Khatam (Title Track) Lyrics in Hindi From Movie Kahan Shuru Kahan Khatam. The Latest Hindi Song is Sung by Dhvani Bhanushali, Vismay Patel. And Music Lyrics is written by IP Singh. And Song Composed by Akshay-IP. Music Label by Hitz Music.
गीत: | कहां शुरू कहां खतम (टाइटल ट्रैक) |
गायक: | ध्वनि भानुशाली, विस्मय पटेल |
गीतकार: | आईपी सिंह |
संगीत: | अक्षय-आईपी |
फिल्म: | कहां शुरू कहां खतम |
Kahan Shuru Kahan Khatam (Title Track) Lyrics in Hindi
तेरे मेरे बीच में जो बेतुकी सी बात हो रही है
आ रहा है जी मज़ा
रुके ना मेरे ख़्वाबों में तेरा तेरे ख़यालों में
मेरा यूँ रात दिन आना जाना
के अजनबी थे हम कभी मगर ज़रा भी अब नहीं
हुआ है क्या ज़रा हमें ये समझाना
अजीब दास्तां है ये
कहां शुरू कहां खतम
ये मंज़िलें हैं कौन सी
ना वो समझ के ना हम
अजीब दास्तां है ये
कहां शुरू कहां खतम
ये मंज़िलें हैं कौन सी
ना वो समझ के ना हम
या तो सीधा सीधा मुझसे तू कह दे
कि तेरे दिल में है क्या
ऐसे मुझसे टेढ़ी मेढ़ी उल्टी सीधी
पहेली तो न बुझा
तुमसे दिल लगा के बैठे
थक गए थे सहते सहते
थम गए हैं जिस जगह है तू मिला
कोई तो वजह भी होगी
हम मिले जो दोनों ऐसे
ख़ामख़ा नहीं हमारा सिलसिला
रुके ना मेरे ख़्वाबों में तेरा तेरे ख़यालों में
मेरा यूँ रात दिन आना जाना
के अजनबी थे हम कभी मगर ज़रा भी अब नहीं
हुआ है क्या ज़रा हमें ये समझाना
अजीब दास्तां है ये
कहां शुरू कहां खतम
ये मंज़िलें हैं कौन सी
ना वो समझ के ना हम
Click Here to Kahan Shuru Kahan Khatam (Title Track) Lyrics in English:-
Related Song From Movie Kahan Shuru Kahan Khatam:
# Rang Udaye
# Babu Ki Baby
# Sehra
# Ek Ladki Bheegi Bhagi Si
# Ishq De Shot
Video Song of Kahan Shuru Kahan Khatam (Title Track):
Summary
Song: Kahan Shuru Kahan Khatam (Title Track)
Singer: Dhvani Bhanushali, Vismay Patel
Lyrics: IP Singh
Music: Akshay-IP
Movie: Kahan Shuru Kahan Khatam
Music Label: Hitz Music