काशीनाथ Kashinath Hindi Lyrics – Piyush Bhatt

Kashinath Lyrics

Kashinath Lyrics in Hindi. The Bhakti Song is Sung by Piyush Bhatt. And Music Lyrics is written by Narci. And Song Composed by Narci. Music Label by Narci.

गीत:काशीनाथ
गायक:पीयूष भट्ट
गीतकार:नरसी
संगीत:नरसी

Kashinath Lyrics in Hindi

हे काशिनाथ सुनो मेरी,
भरा है दिल में पीड़ा का भार,
हे काशिनाथ सुनो मेरी,
भरा है दिल में पीड़ा का भार।

किसको जा के बोलूं मैं हाल मेरा,
जा के बोलूं मैं हाल मेरा,
मैं किसको पूछूं सवाल।

हे काशिनाथ सुनो मेरी,
भरा है दिल में पीड़ा का भार,
हे काशिनाथ सुनो मेरी,
भरा है दिल में पीड़ा का भार।

कुछ ऐसे मेरी आशाओं को नोचा था,
प्रभु जैसा कभी सपने में न सोचा था,
तूटा ऐसा हूं कि डरता हूं भरोसे से,
सिवा तेरे राहा किसी पे भरोसा न।

रोती आँखें मेरी किसी ने भी पहुंची न,
दिल को सीता लगता मैं अकेला मोची हाँ,
खड़ा आगे था मैं दिल लिए छोटों भारा,
तेरे जाप में ही औषधि भी खोजी हाँ।

आगे रखा मैंने मेरे जज़्बातों को,
तूने देखा मेरी सारी रोती रातों को,
मैंने देखा तेरे नाम लेते लोग पर,
क्षमा करो प्रभु वही तोड़े वादों को।

झूठे वादों की ही लगती दिल पे ठेस पर,
करता याचिका हूँ प्रभु न्याय पेश कर,
तेरे प्राणियों की बची न पहचान मुझे,
लिए चेहरे दूस अब सारे ही लंकेश्वर।

हे काशिनाथ सुनो मेरी,
भरा है दिल में पीड़ा का भार,
हे काशिनाथ सुनो मेरी,
भरा है दिल में पीड़ा का भार।

टूटा दिल ये मैं लेके घूमूं कहाँ,
अब दिल ये लेना संभाल।

हे काशिनाथ सुनो मेरी,
भरा है दिल में पीड़ा का भार,
हे काशिनाथ सुनो मेरी,
भरा है दिल में पीड़ा का भार

दिल ये टूटा मेरा जाप में ही लगा है,
खा के धोका तेरे पैरों पे ही जगा है,
और नहीं मुझे रहना तेरे लोगों में,
सिवा तेरे यहाँ कोई नहीं सगा है।

महादेव ये न दुनिया मुझे समझेगी,
कैसे टोड़ा दिल को देखा ये तो तुमने भी,
सजा मिल रही है मुझे उस बात की,
गलती जो कभी न प्रभु वैसे हमने की।

अब भी जिंदा हूँ मैं सह के यहाँ धोकों को,
प्रभु दिल की पीड़ा थोड़ी सी ये रोको तो,
बुरे भी करें ध्यान तेरा भोले फिर,
कैसे न्याय मिले प्रभु सच्चे लोगों को।

झूठे वादों की ही लगती दिल पे ठेस पर,
करता याचिका हूँ प्रभु न्याय पेश कर,
तेरे प्राणियों की बची न पहचान मुझे,
लिए चेहरे दूस अब सारे ही लंकेश्वर।

हे काशिनाथ सुनो मेरी,
भरा है दिल में पीड़ा का भार,
हे काशिनाथ सुनो मेरी,
भरा है दिल में पीड़ा का भार

हे काशिनाथ सुनो मेरी,
भरा है दिल में पीड़ा का भार,
हे काशिनाथ सुनो मेरी,
भरा है दिल में पीड़ा का भार

किसको जा के बोलूं मैं हाल मेरा,
जा के बोलूं मैं हाल मेरा,
मैं किसको पूछूं सवाल.

हे काशिनाथ सुनो मेरी,
भरा है दिल में पीड़ा का भार,
हे काशिनाथ सुनो मेरी,
भरा है दिल में पीड़ा का भार

Click Here To Kashinath Lyrics in English:-

Related More Bhakti Song:
# Aaj Biraj Mein Holi Re Rasiya
Meri Naiya Mein Lakshman Ram Ganga Maiyaa Dheere Baho
Maya Teri Ram
Bhakt Vatsal Namah
Bhola Naache

Video Soong of Kashinath:

Summary

Song: Kashinath
Singer: Piyush Bhatt
Lyrics: Narci
Music: Narci
Music Label: Narci

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *