क्या चाहिए Kya Chahiye Hindi Lyrics – Usama Ali, Ahad Khan

Kya Chahiye Hindi Lyrics – Usama Ali

Kya Chahiye Lyrics in Hindi. The Latest Hindi Song is Sung by Usama Ali, Ahad Khan. And Music Lyrics is written by Usama Ali, Ahad Khan. And Song Composed by Raffey Anwar. Music Label by AUR.

गीत:क्या चाहिए
गायक:उसामा अली, अहद खान
गीतकार:उसामा अली, अहद खान
संगीत:रफ़ी अनवर

Kya Chahiye Lyrics in Hindi

अपनों से रूठा रूठा
फिरता है टूटा टूटा
अब वक्त नहीं है सांवरे

अपनों से तू है हारा
तू है एक टूटा सितारा
अब भी सब वहीं हैं
जान ले

एक राजा एक रानी
एक तू है एक कहानी
मुझे तेरे सिवा क्या चाहिए

एक दर्द है एक मरहम
एक मर्ज़ है एक हमदम
मुझे दर्द की दवा चाहिए

वो आया नहीं जो मुड़ सा गया
इस आसमा में वो उड़ सा गया
मुझे उसके दिल में जगह चाहिए

एक राजा एक रानी
एक तू है एक कहानी
मुझे तेरे सिवा क्या चाहिए

एक दर्द है एक मरहम
एक मर्ज़ है एक हमदम
मुझे दर्द की दवा चाहिए

क्या चाहिए
दिल को तो तेरी पनाह चाहिए
चाहे यहां हो चाहे वहां हो
मुझे तो वो हंसता हुआ चाहिए

जिसको पता भी नहीं है
मुहब्बत में वो मुब्तला चाहिए
वफ़ायें ले आओ जमाने की पर
मुझे वो बेवफा चाहिए

इस तरह चाहिए
के जब वो मिले तो मुझे
जिंदगी ये सज़ा ना लगे
शाम से सुबह होजाए
पर वक्त का कुछ भी पता ना लगे

पर वक्त अभी बीता ही क्या है
खुशियों से सीखा ही क्या है
जीता है मैने जमाना और
हारा तुझे है तो जीता ही क्या है

ऐसा भी हो सकता है
हम राहों पे मर जाएँ
और फिर हम घर पूछेंगे ही ना
वो रोये हमारे लिए और
कहे के काश उसे खोते ही ना
तुम इस तरह पास हो
मेरे इस से तो अच्छा तुम होते ही ना
बेहतर ही होगा हम अपने
हमें माज़ी के बारे में सोचें ही ना

अब भूले हैं अपने हम वादे
किस्से वो सारे वफ़ा के
दिल पे लगे हैं ज़ख्म
तो मुझे नहीं काम आते दिलासे
तू ने जो चाहा बुरा तो तू ने
भी जान-ए-जान अच्छा क्या है
दिल को अब समझाए कौन ये
नादान है ये समझता ही क्या है

इन बातों में रखा ही क्या है
एक कमरा है और कुछ किताबें
और अब उन किताबों में रखा ही क्या है
कुछ लफ़्ज़ हैं तेरे लिए
एक फूल जो लगता है मुरझा गया है
अब लगता है घर आ गया है
बिछड़ने का जान-ए-जान दिल तो नहीं है
पर जाने का लगता है वक़्त आ गया है

वक़्त तो ये सब खा गया है
सफ़र जब मुख़्तसिर है तो फिर
जिस्म क्यों मेरा ये थक सा गया है
कहानी को क़िस्सा कहा है
जवानी में दिल खो गया है
हासिल है सब कुछ पर तू जो नहीं तो
लगता है सब खो गया है सब खो गया है

एक राजा एक रानी
एक तू है एक कहानी
मुझे तेरे सिवा क्या चाहिए

एक दर्द है एक मरहम
एक मर्ज़ है एक हमदम
मुझे दर्द की दवा चाहिए

Click Here to Kya Chahiye Lyrics in English:-

More Related Latest Song:
# Jai Bajrangbali
Zamaana
Chhaila
Phoolon Ka Taaro Ka

Video Song of Kya Chahiye:

Summary

Song: Kya Chahiye
Singer: Usama Ali, Ahad Khan
Lyrics: Usama Ali, Ahad Khan
Music: Raffey Anwar
Music Label: AUR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *