Main Pardesi Hoon Lyrics In Hindi. The Hindi Bhakti Song is Sung by Anuradha Paudwal, Udit Narayan. And Music Lyrics is written by Saral Kavi. And Song Composed by Anand Raj Anand. Music Label by T-Series.
गीत: | मैं परदेसी हूँ |
गायक: | अनुराधा पौडवाल, उदित नारायण |
गीतकार: | सरल कवि |
संगीत: | आनंद राज आनंद |
Main Pardesi Hoon Lyrics In Hindi
हो.. मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ
दर्शन करने मइया के दरबार आया हूँ
पहली बार आया हूँ पहली बार आया हूँ
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ
ऐ लाल चुनरिया वाली बेटी
ये तो बताओ माँ के भवन
जाने का रास्ता किधर से है
इधर से है या उधर से है
सुन रे भक्त परदेशी इतनी जल्दी है कैसी
अरे जरा घूम लो फिर लो रौनक देखो कटरा की
जाओ तुम वहा जाओ पहले पर्ची कटाओ
ध्यान मइया का धरो इक जैकारा लगाओ
चले भक्तों की टोली संग तुम मिल जाओ
तूम्हे रास्ता दिखा दूँ मेरे पीछे चले आओ
ये है दर्शनी डयोढ़ी दर्शन पहला है ये
करो यात्रा शुरू तो जय माता दी केह
यहाँ तलक तो लायी बेटी आगे भी ले जाओ ना
कि मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ
दर्शन करने मइया के दरबार आया हूँ
इतना शीतल जल ये कौन सा स्थान है बेटी
ये है बाणगंगा पानी अमृत समान
होता तन मन पावन करो यहाँ स्नान
मत्था मंदिर में टेको करो आगे प्रस्थान
चरण पादुका वो आई जाने महिमा जहान
मइया जग कल्याणी माफ़ करना मेरी भूल
मैंने माथे पे लगाई तेरे चरणों की धूल
यहाँ तलक तो लाई बेटी आगे भी ले जाओ ना
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ
दर्शन करने मइया के दरबार आया हूँ
आ… आ…
पौड़ी पौड़ी चढ़ता जा भक्ता
जय माता दी करता जा भक्ता
ये हम कहा आ पहुंचे, ये कौन सी जगह है बेटी
ये है अर्द्धकुवारी महिमा है इसकी भारी
गर्भजून वो गुफा है कथा है जिसकी न्यारी
भैरो जती इक जोगी मास मदिरा हारी
लेने माँ की परीक्षा बात उसने विचारी
मास और मधु मांगे मति उसकी थी मारी
हुई अंतर्ध्यान माता आया पीछे दुराचारी
नौ महीने इसीमे रही मइया अवतारी
इसे गुफा गर्भजून जाने दुनिया ये सारी
और गुफा से निकलकर माता वैष्णो रानी
ऊपर पावन गुफा में पिंडी रूप मे प्रकट हुई
धन्य धन्य मेरी माता धन्य तेरी शक्ति
मिलती पापों से मुक्ति करके तेरी भक्ति
अरे यहाँ तलक तो लायी बेटी
आगे भी ले जाओ ना
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ
दर्शन करने मइया के दरबार आया हूँ…
ओह मेरी मइया इतनी कठिन चढ़ाई
ये कौन सा स्थान है बेटी
देखो ऊँचा वो पहाड़ और गेहरी ये खाई
ज़रा चढ़ना संभल के हांथी मत्थे की चढ़ाई
टेढ़े मेढ़े रस्ते है पर डरना न भाई
देखो सामने वो देखो सांग छत की दिखाई
परदेशी यहाँ कुछ खा लो पी लो
थोड़ा आराम कर लो
बस थोड़ी यात्रा और रेह गई है
ऐसा लगता है मुझको मुकाम आ गया
माता वैष्णो का निकट ही धाम आ गया
अरे यहाँ तलक तो लायी बेटी आगे भी ले जाओ ना
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ
दर्शन करने मइया के दरबार आया हूँ
वाह क्या सुन्दर नज़ारा है
आखिर हम माँ के भवन पहुंच ही गए ना
ये पावन गुफा किधर है बेटी
देखो सामने गुफा है मइया रानी का दुआरा
माता वैष्णो ने यहाँ रूप पिण्डियों का धारा
चरण गंगा में नहा लो थाली पूजा की सजा लो
लेके लाल लाल चुनरी अपने सर पे बंधवा लो
जाके सिंदूरी गुफा में माँ के दर्शन पा लो
बिन मांगे ही यहाँ से मन इच्छा फल पा लो
गुफा से बाहर आकर कंजके बिठाते है
उनको हलवा पूरी और दक्षिणा देकर आशीर्वाद पातें है
और लौटते समय भैरो दर्शन करने से ही यात्रा संपूर्ण मानी जाती है
आज तुमने सरल पे उपकार कर दिया
दामन खुशियों से आनंद से भर दिया
भेज बुलावा अगले बरस भी परदेशी को बुलाओ माँ
हर साल आऊंगा जैसे इस बार आया हूँ
मैं परदेशी, ओ मइया मैं परदेसी, परदेसी
मैं परदेशी हूँ पहली बार आया हूँ
दर्शन करने मइया के दरबार आया हूँ
आ आ आ……
Click Here to Main Pardesi Hoon Lyrics In English:-
Related More Bhakti Song:
# Mahalaxmi Jaap Karo
# O Shyam Baba
# Shyama Sang Preet
# Jai Jai Baba Barfani
# Bhole Ke Dar
Video Song of Main Pardesi Hoon:
Summary
Song: Main Pardesi Hoon
Singer: Anuradha Paudwal, Udit Narayan
Lyrics: Saral Kavi
Music: Anand Raj Anand
Music Label: T-Series