Maya Teri Ram Lyrics in Hindi. The Bhakti Hindi is Sung by Late Shree Rajeshwaranand Ji Maharaj. And Music Lyrics is written by Narci. And Song Composed by Narci. Music Label by Narci.
गीत: | माया तेरी राम |
गायक: | स्वर्गीय श्री राजेश्वरानंद जी महाराज |
गीतकार: | नरसी |
संगीत: | नरसी |
Maya Teri Ram Lyrics in Hindi
ये माया तेरी
ये माया तेरी
मृत्यु देखता है औरों की
रोज सवेरे शाम, भवन बनाता
ऐसे जैसे, हर दम यहाँ मुकाम
ये माया तेरी
बहुत कठिन है राम
ये माया तेरी
बहुत कठिन है राम
बहुत कठिन है राम
बहुत कठिन है राम
बहुत कठिन है राम
बहुत कठिन है राम
ये माया तेरी
मेरे प्रभु तेरी दुनिया ये अजीब देखी
जिसे छूमे पैसा उसके ही करीब देखी
उससे भीड़ घेरे जो भी करता वादे झूठे
सच्चे दिलों को न पूछती है भीड़ तेरी
प्रभु माना पैसा करता थोड़ा द्वेष है
आदमी को खींचे मनोहरी भेस में
लोग बोले भागों न ये मोह माया है
यही मोह माया पर खाना रखती मेज पे
देके सौ सलाहें यहाँ दुनिया माना भौंकती
बातें करे राम की और बेड़ी पहने ढोंग की
प्रभु ने बनाई ये मोह माया सोच के
जिम्मेदारी प्राणी कैसे छोड़ देगा नौकरी
तेरी सी माया से मैं दूर कैसे जागूं?
धागे मजबूरियों के तले मैं तो नाचूं
भरता पेट पैसा जब सारे परिवार का
तेरी इस माया से मैं दूर कैसे भागूं?
मोह माया बुरी न है बुरी प्राणी सोच
बुरा न कमाना पर खोना नहीं होश
मेरी क्या औकात मैं तो दोषों से ही भरा हूँ
आपकी ही कृपा है जो देखते न दोष
प्रभु तेरी कृपा रहे सारों के ही घर पे
दास तेरा खड़ा प्रभु आगे ती दर के
यचिका है मेरी बस यही मेरे राम
पैसा रहे जेब में न कभी चढ़े सर पे
ये माया तेरी
बहुत कठिन है राम
ये माया तेरी
बहुत कठिन है राम
बहुत कठिन है राम
बहुत कठिन है राम
बहुत कठिन है राम
बहुत कठिन है राम
ये माया तेरी
करता नित्य विरोध क्रोध का
कहता बुरा परिणाम
होता क्रोधित स्वयं तो होती
वाणी बिना लगाम
ये माया तेरी
बहुत कठिन है राम
ये माया तेरी
बहुत कठिन है राम
प्रेम भूल बैठे भावों के ये साथ खेले
बातें बड़ी करते लेके यहाँ सात फेरे
तभी तेरे बिना किसी से उम्मीद ना
छुपे नहीं आप से नेकी और पाप मेरे
आता है विवादों में प्रभु तेरा नाम क्यूँ?
तेरे ही ये प्राणी प्रभु करते ऐसा काम क्यूँ?
त्रेता वाले राम को तो भूल बैठे प्राणी
खुद के ही विचारों से ये रचे खुद का राम क्यूँ
जाने नहीं माया का हाँ भाग वैसे पूरा
खुद पैसे पीछे देखो भाग रहे पूरा
लोगों की ज़ुबान बात ऐसी करती माया की
जैसे दुनियादारी को ये त्याग बैठे पूरा
आज बैठे पूरा ये ज्ञान देते राम का
समझे न जो कभी नाम मेरे प्रिय राम का
खुद को ही ना सका पूरा तू पहचान
ज्ञान भारी माया का है काहे प्राणी बांटता?
मोह माया बुरी ना है बुरी प्राणी सोच
बुरा न कमाना पर खोना नहीं होश
औरों का हाँ प्राणी वैसे कहना है आसान
पर खुद पे कितना काबू करते जब भी आता रोष
साफ दिल वालों का हाँ खाना मिले भर के
सोये नहीं भूखा है प्रभु तेरे दर पे
यचिका है मेरी बस यही मेरे राम
पैसा रहे जेब में न कभी चढ़े सर पे
ये माया तेरी
बहुत कठिन है राम
ये माया तेरी
बहुत कठिन है राम
बहुत कठिन है राम
बहुत कठिन है राम
बहुत कठिन है राम
बहुत कठिन है राम
ये माया तेरी
ये माया तेरी
ये माया तेरी
ये माया तेरी
ये माया तेरी
ये माया तेरी
Click Here To Maya Teri Ram Lyrics in English:-
Related More Bhakti Song:
# Bhakt Vatsal Namah
# Bhola Naache
# Bajrangbali Aur Main
# Prabhu Ji Mujhko Bhul Gay Kya
# Shankaraay
Video Song of Maya Teri Ram:
Summary
Song: Maya Teri Ram
Singer: Late Shree Rajeshwaranand Ji Maharaj
Lyrics: Narci
Music: Narci
Music Label: NARCI