मी बरस Meeh Baras Hindi Lyrics – Rochak Kohli

Meeh Baras Lyrics – Rochak Kohli

Meeh Baras Lyrics in Hindi. The Latest Hindi Song is Sung by Rochak Kohli. And Music Lyrics is written by Gautam G Sharma, Gurpreet Saini. And Song Composed by Panther, Rochak Kohli. Music Label by R Music by Rochak Kohli.

गीत:मी बरस
गायक:रोचक कोहली
गीतकार:गौतम जी शर्मा, गुरप्रीत सैनी
संगीत:पैंथर, रोचक कोहली

Meeh Baras Lyrics in Hindi

है भीगा मौसम
नम सी ठंडी आँधी
लेकिन तुम नहीं हो
तो अब मैं रो के भीगु
या भीग के रोऊँ
फर्क किसे पड़ता है

मी बरस रेहा सी
जी तरस रेहा सी
मी बरस रेहा सी
सजना हाए

मी बरस रेहा सी
जी तरस रेहा सी
मी बरस रेहा सी सजना
जी तरस रेहा सी

सडे यार होये बेगाने
कोई दिल दा हाल ना जाने
दिल तेनु यार बुलावे
आ जावे किसे तरह

मी बरस रेहा सी भीगती आँख
जी तरस रेहा सी भीगती आँख
मी बरस रेहा सी सजना हाए

सावन बरसता लेकिन भीगती आँख
मैं ठहरा गलत हमेशा ही तो ठीक थी आप
शोर शराबे में मेरा संगीत थी आप
हरा दिया मुझे लेकिन है क्या अब जीत गई आप

और सुनिए
जहां भी जौ मौजूद थी आप
मैं बिगड़ा हुआ था तो मेरा कानून थी आप
मैं खोया-खोया भटका सा था फिर रहा जमाने में
पर वापस लाती मुझे थी बस ढूंढती आप

तेरे बिना बादल बरसे कहाँ ये
सर्दियाँ लगती मुझे ना सर्द अब यहाँ पे
खुदको ही मैं पसंद नहीं आता हूँ
ओह्ह मेरी जान तू आके हमें हमसे बचाले
तुझमें डूबुन बाकी सब हैं किनारे
सहूँ मैं तुझे रहूँ तेरे मैं सहारे
लगे ना कुछ भी है ठीक तेरे बिना
मिटा गिला आके मिल और हमें गले से लगाले

लुक लुक तेनु रेहा तककदा
सोहनेया मैं तेरे नाल ही वस्सदा
आज मेरे सुपने च आवीं
दिल मेरे नेड़े ही तू रखजा

तेरे बिन मैं नहियो रहना
सारे जग नू जा जा कहना
मैनु यार मेरा मिल जा वे
में होना बे परवाह

मी बरस रेहा सी भीगती आँख
जी तरस रेहा सी भीगती आँख
मी बरस रेहा सी भीगती आँख
सजना हाय सजना हाय

Click Here to Meeh Baras Lyrics in English:-

More Related Latest Song:
# Hue Hum Tere
Khwaish Poori
Dhyaan Se
Zakhm Kafi Hai

Video Song of Meeh Baras:

Summary

Song: Meeh Baras
Singer: Rochak Kohli
Lyrics: Gautam G Sharma, Gurpreet Saini
Music: Panther, Rochak Kohli
Music Label: R Music by Rochak Kohli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *