Mera Safar Lyrics in Hindi. The Hindi Tranding 2022 Song is Sung by iqlipse Nova. And Music Lyrics is written by Iqlipse Nova. And Song Composed by Mohit Goyal. Music Label by Sony Music India.
गीत: | मेरा सफर |
गायक: | इकलिप्से नोवा |
गीतकार: | इकलिप्से नोवा |
संगीत: | मोहित गोयल |
Mera Safar Lyrics in Hindi
मैं चला अकेले रास्तों पे ऐसे जैसे
मेरे पीछे कोई भी ना!
बढ़ा मैं गया ऐसे जैसे
मुझे कोई भी न रोक सका!
वो धुंड रहे देखो मंजिल,
मैंने माना रसों को अपना जहान,
कभी कोई नौच खारोच के भागे,
कभी कोई पूछे क्या तेरा पता..
मेरा जो सफर है,
वही मेरा घर है,
मुझे न दुनिया की है परवाह,
मैं हूं वो मुसाफिर,
चलते रहे जो,
चाहे रोके तो मुझे कोई भी यहां।
मेरे जो है सपने,
वही मेरे अपने,
मुझे न दुनिया की है परवाह,
मैं हूं वो मुसाफिर,
चलते रहे जो,
चाहे रोके तो मुझे कोई भी यहां।
लोगो ने बोला इन रास्तो पे जाना नहीं,
खाबों के पीछे जेक कुछ भी पाना नहीं…
देखो जमाना, मैं पुराना हु मुसाफिर,
जिंदगी – ऐसे कैसे कल का ठिकाना नहीं..!
पाया है जबसे खुदको, पानी सा मैं बहना चाहूं,
दार्ता न लहरों से मैं, बदलाओं में रहना चाहुं,
चू लूं मैं आसमन, सितारों से ये कहना चाहूं..
तुझको ये है ना पता..
मेरा जो सफर है,
वही मेरा घर है,
मुझे न दुनिया की है परवाह,
मैं हूं वो मुसाफिर,
चलते रहे जो,
चाहे रोके तो मुझे कोई भी यहां।
मेरे जो है सपने,
वही मेरे अपने,
मुझे न दुनिया की है परवाह,
मैं हूं वो मुसाफिर,
चलते रहे जो,
चाहे रोके तो मुझे कोई भी यहां।
यूं तो मेरी भी सुभा
होती थी किसी खास के साथ,
यूं तो मेरे भी हाथ में
होता था किसी का हाथ।
तूफान सा इक आया था,
टूटा मैं घबराय था,
अपने को चीना ऐसे,
मैं कुछ ना कर पाया था,
दिल की जुबा, दिल की जुबा,
कह न सका, कह न सका..
आति अभी, खाबों में भी,
मेरी वफ़ा..
मेरा जो सफर है,
वही मेरा घर है,
मुझे न दुनिया की है परवाह,
मैं हूं वो मुसाफिर,
चलते रहे जो,
चाहे रोके तो मुझे कोई भी यहां।
मेरे जो है सपने,
वही मेरे अपने,
मुझे न दुनिया की है परवाह,
मैं हूं वो मुसाफिर,
चलते रहे जो,
चाहे रोके तो मुझे कोई भी यहां
Click Here to Mera Safar Lyrics in English:-
More Related Latest Song:
# Meri Hasi
# Ghar Nahi Jaana
# Raahein
# Tu Jo Nahi Hai Yaha
# Pehla Nasha
Video Song of Mera Safar:
Summary
Song: Mera Safar
Singer: iqlipse Nova
Lyrics: Iqlipse Nova
Music: Mohit Goyal
Music Label: Sony Music India