Naam Toh Tu Jaanta Hai Lyrics in Hindi. The Latest Hindi Song is Sung by Neha Bhasin. And Music Lyrics is written by Juno. And Song Composed by Sameer Uddin. Music Label by Neha Bhasin.
गीत: | नाम तो तू जानता है |
गायक: | नेहा भसीन |
गीतकार: | जूनो |
संगीत: | समीर उद्दीन |
Naam Toh Tu Jaanta Hai Lyrics in Hindi
लेके आई हूँ मैं रैप ताज़ा तरीन
हर बीट मारे स्लैप बेहतरीन
मेरे बदन से ज्यादा मेरे सुर हसीन
नाम तो तू जानता है नेहा भसीन
लेके आई हूँ मैं रैप ताज़ा तरीन
हर बीट मारे स्लैप बेहतरीन
मेरे बदन से ज्यादा मेरे सुर हसीन
नाम तो तू जानता है नेहा भसीन
मेरे बदन को देखे जब आह बोलता है
क्यों ना गाने मेरे सुन के तू वाह बोलता है
ऐसी क्या तलब है जो बार बार आके
मुझे देखता है जब भी इंस्टा खोलता है
देख सुर का कोई सुरत से लेना देना होता नहीं
हुस्न हुनर यहाँ दोनों पे मुखौटा नहीं
कहने वाले कहते होंगे खूब है बटोलें
मेरे सुर बोले ताल बोले लगती हसीन जब ये बाल खोले
लेके आई हूँ मैं रैप ताज़ा तरीन
हर बीट मारे स्लैप बेहतरीन
मेरे बदन से ज्यादा मेरे सुर हसीन
नाम तो तू जानता है नेहा भसीन
जैसे इन आँखों में सुरमा लगाया है
जैसे इन बालों को ब्लॉंड सजाया है
दिल में भी सुर वाला सुरमा लगाया है
जैसे इन आँखों में सुरमा लगाया है
जैसे इन बालों को ब्लॉंड सजाया है
दिल में भी सुर वाला सुरमा लगाया है
उसे भी तो देख जाकर मेरे मुखड़ों से
आखियाँ तू सेक मेरे गाने हसीन
मेरी बीट पड़ी लीन
मेरे गानों की हर हरकत नमकीन
लेके आई हूँ मैं स्वैग २४ कैरेट क्लीन
जेन Z वाला स्वैग तू पाएगा ना चिन
मुझे बोले हर बार हैव अ क्वीन
नाम तो तू जानता है नेहा भसीन
लेके आई हूँ मैं रैप ताज़ा तरीन
हर बीट मारे स्लैप बेहतरीन
मेरे बदन से ज्यादा मेरे सुर हसीन
नाम तो तू जानता है नेहा भसीन
लेके आई हूँ मैं रैप ताज़ा तरीन
हर बीट मारे स्लैप बेहतरीन
मेरे बदन से ज्यादा मेरे सुर हसीन
नाम तो तू जानता है
Click Here to Naam Toh Tu Jaanta Hai Lyrics in English:-
More Related Latest Song:
# Nabz Mein Tu Hai
# Sajaniya
# Hadh Se
# Main Tere Ishq Mein
Video Song of Naam Toh Tu Jaanta Hai:
Summary
Song: Naam Toh Tu Jaanta Hai
Singer: Neha Bhasin
Lyrics: Juno
Music: Sameer Uddin
Music Label: Neha Bhasin