Phir Se Ud Chala Song Lyrics in Hindi from Rockstar. The song is sung by Mohit Chauhan, composed by AR Rahman with lyrics written by Irshad Kamil and it features Ranbir Kapoor. Music Label by T-Series.
गीत: | फ़िर से उड चला |
गायक: | मोहित चौहान |
गीतकार: | इरशाद कामिल |
संगीत: | एआर रहमान |
एल्बम: | रॉकस्टार |
Phir Se Ud Chala – Rockstar – Lyrics in Hindi
फिर से उड़ चला
उड़ के छोड़ा है जहां नीचे
मैं तुम्हारे अब हूँ हवाले हवा
दूर-दूर लोग-बाग़ मीलों दूर ये वादियाँ
कर धुंआ धुंआ तन हर बदली चली आती है छूने
और कोई बदली कभी कहीं कर दे तन गीला ये है भी ना हो
किसी मंज़र पर मैं रुका नहीं
कभी खुद से भी मैं मिला नहीं
ये गिला तो है मैं खफ़ा नहीं
शहर एक से, गाँव एक से
लोग एक से, नाम एक
फिर से उड़ चला
मिट्टी जैसे सपने ये कित्ता भी
पलकों से झाड़ो फिर आ जाते हैं
इत्ते सारे सपने क्या कहूँ
किस तरह से मैंने तोड़े हैं छोड़े हैं क्यूँ
फिर साथ चले, मुझे ले के उड़े, ये क्यूँ
कभी डाल-डाल, कभी पात-पात
मेरे साथ-साथ, फिरे दर-दर ये
कभी सहरा, कभी सावन
बनूँ रावण क्यूँ मर-मर के
कभी डाल-डाल, कभी पात-पात
कभी दिन है रात, कभी दिन-दिन है
क्या सच है, क्या माया है दाता
इधर-उधर तितर-बितर
क्या है पता हवा लिए जाए तेरी ओर
खींचे तेरी यादें तेरी ओर
रंग बिरंगे वहमों में मैं उड़ता फिरूं
More Songs By Mohit Chauhan:
# Sadda Haq
# Ala Barfi
# Sachi Muchi
# Kisi Gair Ka Nahi
Video Song of Phir se ud chala:
Summary
Song: Phir se ud chala
Singer: Mohit Chauhan
Album: Rockstar
Lyricist: Irshad Kamil
Music: AR Rahman
Cast: Ranbir Kapoor
Language: Hindi