सजनिया Sajaniya Hindi Lyrics – Armaan Malik, Akanksha Sethi

Sajaniya Lyrics – Armaan Malik

Sajaniya Lyrics in Hindi. The Latest Hindi Song is Sung by Armaan Malik, Akanksha Sethi. And Music Lyrics is written by Ozil Dalal. And Song Composed by Amit Trivedi, Vaibhav Pani. Music Label by AT Azaad.

गीत:सजनिया
गायक:अरमान मलिक, आकांक्षा सेठी
गीतकार:ओज़िल दलाल
संगीत:अमित त्रिवेदी, वैभव पानी

Sajaniya Lyrics in Hindi

तुमसे मिल के सज गई सपनों की दुनिया
रहने लगा हूँ मैं अब तो वहीं
मिल के तुमसे मिल गई है सारी खुशियाँ
लग जाए न नज़र इनको कहीं

मिलने मुझे हाँ रोज़ आते हैं
ख़्वाब तेरे ख़्वाब तेरे
साथ तेरे मुझे ले जाते हैं
हाथ तेरे हाथ तेरे

सजनीया कर के तुझसे प्यार में
भूल गया संसार में
पीछे पीछे तेरे मैं चलूँ

सजनीया तेरा ही हूँ यार में
छोड़ के घरबार में
तेरे सिवा अब कहाँ रहूँ

सजनीया कर के तुझसे प्यार में
भूल गया संसार में
पीछे पीछे तेरे मैं चलूँ

सजनीया तेरा ही हूँ यार में
छोड़ के घरबार में
तेरे सिवा अब कहाँ रहूँ

सून सून के तेरी सारी मीठी मीठी बातें
मुझको भी कहीं तेरी लत ना लग जाए
कैसे काटूँ मैं तेरे बिना ये दिन और रातें
तू ज़रा ये बता दे

देखूँ तुझे तो खो जाते हैं
होश मेरे होश मेरे
सोचूँ तुझे तो मिल जाते हैं
जोश मेरे जोश मेरे

सजनीया कर के तुझसे प्यार में
भूल गया संसार में
पीछे पीछे तेरे मैं चलूँ

सजनीया तेरा ही हूँ यार में
छोड़ के घरबार में
तेरे सिवा अब कहाँ रहूँ

सजनीया कर के तुझसे प्यार में
भूल गया संसार में
पीछे पीछे तेरे मैं चलूँ

सजनीया तेरा ही हूँ यार में
छोड़ के घरबार में
तेरे सिवा अब कहाँ रहूँ

Click Here to Sajaniya Lyrics in English:-

More Related Latest Song:
# Hadh Se
Main Tere Ishq Mein
Tu Mili
Sahiba

Video Song of Sajaniya:

Summary

Song: Sajaniya
Singer: Armaan Malik, Akanksha Sethi
Lyrics: Ozil Dalal
Music: Amit Trivedi, Vaibhav Pani
Music Label: AT Azaad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *