तू मिली Tu Mili Hindi Lyrics – Saaj Bhatt

Tu Mili Lyrics – Saaj Bhatt

Tu Mili Lyrics in Hindi. The Latest Hindi Latest Hindi Song is Sung by Saaj Bhatt. And Music Lyrics is written by Aniket Shukla. And Song Composed by Aniket Shukla. Music Label by Voilà! Digi.

गीत:तू मिली
गायक:साज भट्ट
गीतकार:अनिकेत शुक्ला
संगीत:अनिकेत शुक्ला

Tu Mili Lyrics in Hindi

तारिफें तुम्हारी
मेरी बातों में सारी
प्यारे चेहरे हैं काफी
तेरी रूह भी प्यारी

लाख दुआएं मांगीं
लिया तावीज़ों का सहारा
मिन्नतों से है हमने
है साथ पाया तुम्हारा

तू मिली चमका किस्मत का सितारा
उंगलियां मांग रही मांग रही हाथ तुम्हारा
तुझे देखकर मुझे यकीन हो गया
दुनिया में मुमकिन परियों का गुज़ारा

तू मिली चमका किस्मत का सितारा
उंगलियां मांग रही मांग रही हाथ तुम्हारा
तुझे देखकर मुझे यकीन हो गया
दुनिया में मुमकिन परियों का गुज़ारा

अनजाने में भी ना दिल दुखाऊंगा तेरा
जो सबसे छुपाया वो बताऊंगा
मैं खुद चाहे धूप में जलता
हाथ से चेहरा छुपाऊंगा तेरा

जब भी नज़र में हो तुम तो
है सुकून देता नज़ारा
सब प्यारा लगने लगता
जो हाथ थामूं तुम्हारा

तू मिली चमका किस्मत का सितारा
उंगलियां मांग रही मांग रही हाथ तुम्हारा
तुझे देखकर मुझे यकीन हो गया
दुनिया में मुमकिन परियों का गुज़ारा

तू मिली चमका किस्मत का सितारा
उंगलियां मांग रही मांग रही हाथ तुम्हारा
तुझे देखकर मुझे यकीन हो गया
दुनिया में मुमकिन परियों का गुज़ारा

लेके चलूं जहां भी कहे
शामें ढले हवाएं चले
कांधे पे मेरे हो सिर तेरा
मेरे चेहरे पे आएं तेरी ज़ुल्फें उड़े

हद से गुज़र जाएंगे हम
दिल जीतने को तुम्हारा
दिल तोड़ दोगी अगर तुम
होगा टूटकर भी तुम्हारा

तू मिली चमका किस्मत का सितारा
उंगलियां मांग रही मांग रही हाथ तुम्हारा
तुझे देखकर मुझे यकीन हो गया
दुनिया में मुमकिन परियों का गुज़ारा

Click Here to Tu Mili Lyrics in English:-

More Related Latest Song:
# Sahiba
Chand Taare Bila Wajah
Dil Kuch Hor Ni Mangda
Saccha Wala Pyaar

Video Song of Tu Mili:

Summary

Song: Tu Mili
Singer: Saaj Bhatt
Lyrics: Aniket Shukla
Music: Aniket Shukla
Music Label: Voilà! Digi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *