Tumhaari Chaahatein Lyrics in Hindi From Album Himesh Ke Dil Se. The Latest Hindi Song is Sung by Sayli Kamble. And Music Lyrics is written by Himesh Reshammiya, and music composed by Himesh Reshammiya. Music Label by Himesh Reshammiya Melodies.
गीत: | तुम्हारी चाहतें |
गायक: | सायली कांबले |
गीतकार: | हिमेश रेशमिया |
एल्बम: | हिमेश के दिल से |
संगीत: | हिमेश रेशमिया |
Tumhaari Chaahatein Lyrics in Hindi
समां बनकर जल रहे है
हमारी धड़कनो में
तुम्हारी मोहब्बत के परवाने
तुम जब हमें उन नज़रों से देखते हो
दिल की कलम से हम लिखने लग जाते है
आशिकी के कई अफ़साने
धड़कनो की जान हो तुम
दिल में है तुम्हारी चाहतें
सोच भी नहीं सकते हो तुम
उतना प्यार तुमसे है हमें
जन्नतों वाला सुकून
आशिक़ी में देंगे हम तुम्हे
उतना प्यार तुमसे है हमें
धड़कनो की जान हो तुम
दिल में है तुम्हारी चाहतें
सोच भी नहीं सकते हो तुम
उतना प्यार तुमसे है हमें
देखा है जब से तुम्हे
दिल पागल उड़ने लगा
पाके तुम्हे मन में डर
हर लम्हा बढ़ने लगा
इश्क़ ये नहीं आसान
ये समझ में आया है
बड़ी पेचीदा है दिल की गलियां
लेकिन इश्क़ में ही है
ज़िंदगी का फलसफा
कहते चाँद तारे फूल कलियाँ
रुसवा नहीं करते उन्हें
मोह्हबत भरी हो जिनमे
जन्नतों वाला सुकून
आशिक़ी में देंगे हम तुम्हे
उतना प्यार तुमसे है हमें
धड़कनो की जान हो तुम
दिल में है तुम्हारी चाहतें
तुम जो मिले दिल ने किया
फिर से यकीन जाने क्यूँ
क्यूँ हो गया एक पल में
प्यार हमें जाने क्यूँ
ज़माने भर की खुशियां
तुम पे ही लुटानी है
यही है इरादा दिल का यारा
तुम्हारे लिए कितनी
सौगाते जुटानी है
कर के देखो बस तुम एक इशारा
पल दो पल का है सफर
ज़िंदगी तुम जी लो इनमे
सोच भी नहीं सकते हो तुम
उतना प्यार तुमसे है हमें
जन्नतों वाला सुकून
आशिक़ी में देंगे हम तुम्हे
उतना प्यार तुमसे है हमें
धड़कनो की जान हो तुम
दिल में है तुम्हारी चाहतें.
Click Here to Tumhaari Chaahatein Lyrics in English:-
Related Song From Album Himesh Ke Dil Se:
# Aao Naa
# Ab Tere Bin Nahin Jeena
# Tere Binn Dil Ye Mera
# Tu Mere Dil Mein Hai Rubaroo
# Click Here for More song…
Video Song of Tumhaari Chaahatein:
Summary
Song: Tumhaari Chaahatein
Singer: Sayli Kamble
Lyrics: Himesh Reshammiya
Music: Himesh Reshammiya
Album: Himesh Ke Dil Se
Music Label: Himesh Reshammiya Melodies