Bulleya song Lyrics in Hindi from movie Ae Dil Hai Mushkil sung by Amit Mishra, Shilpa Rao and music composed by Pritam. Lyrics penned by Amitabh Bhattacharya starring Aishwarya Rai, Ranvir Kapoor and Anushka Sharma. Music Label: Sony Music India.
गीत: | बुल्लेया |
गायक: | अमित मिश्रा, शिल्पा राव |
संगीत: | प्रीतम |
गीत: | अमिताभ भट्टाचार्य |
मूवी: | ऐ दिल है मुश्किल (2016) |
Bulleya – Ae Dil Hai Mushkil – Lyrics in Hindi
मेरी रूह का परिन्दा फड़फड़ाये
लेकिन शुकूँन का जज़ीरा मिल न पाये
मैं की कराँ.. मैं की कराँ..
इक बार को तजल्ली तो दिखा दे
झूठी सही मगर तसल्ली तो दिला दे
मैं की कराँ.. मैं की कराँ..
राँझाँ दे यार बुलया
सुन ले पुकार बुलया
तू ही तो यार बुलया
मुर्शिद मेरा मुर्शिद मेरा
तेरा मुक़ाम कमले शरहद के पार बुलया
परवर दिगार बुलया हाफ़िज़ तेरा
मुर्शिद मेरा राँझाँ दे यार बुलया
सुन ले पुकार बुलया
तू ही तो यार बुलया
मुर्शिद मेरा मुर्शिद मेरा
तेरा मुक़ाम कमले शरहद के पार बुलया
परवर दिगार बुलया हाफ़िज़ तेरा
मुर्शिद मेरा
मै कागुल से लिपटी तितली की तरह मुँहाजिर हूँ
एक पल को ठहरूँ पल में उड़ जाऊँ
वे मैं ता हूँ पगडण्डी लव दी ये जो राह जन्नत की
तू मुड़े जहाँ मैं साथ मुड़ जाऊँ
तेरे कारवाँ में शामिल होना चाहूँ
कमियाँ तराश के मैं क़ाबिल होना चाहूँ
वे की कराँ.. वे की कराँ.
राँझण दे यार बुलया
सुन ले पुकार बुलया
तू ही तो यार बुलया
मुर्शिद मेरा मुर्शिद मेरा
तेरा मुक़ाम कमले शरहद के पार बुलया
परवर दिगार बुलया हाफ़िज़ तेरा
मुर्शिद मेरा
राझनाँ वे…. राझनाँ वे …
जिस दिन से आशना से दो अजनबी हुये है
तन्हाइयों के लम्हे सब मुल्तवी हुये है
क्यों आज मैं मोहब्बत
फिर एक बार करना चाहूँ
ये दिल तो ढूँढता है इन्कार के बहाने
लेकिन ये जिस्म बोले पावन्दियाँ न माने
मिलके तुझे बग़ावत ख़ुद से ही यार करना चाहूँ
मुझमें अगन है बाक़ी आज़माले
ले कर रही हूँ ख़ुद को मैं तेरे हवाले
वे राझनाँ … वे राझनाँ …
राँझण दे यार बुलया
सुन ले पुकार बुलया
तू ही तो यार बुलया
मुर्शिद मेरा मुर्शिद मेरा
तेरा मुक़ाम कमले शरहद के पार बुलया
परवर दिगार बुलया हाफ़िज़ तेरा
मुर्शिद मेरा
राँझण दे यार बुलया
सुन ले पुकार बुलया
तू ही तो यार बुलया
मुर्शिद मेरा मुर्शिद मेरा
तेरा मुक़ाम कमले शरहद के पार बुलया
परवर दिगार बुलया हाफ़िज़ तेरा
मुर्शिद मेरा
Music Video of Bulleya:
Summary
Song: Bulleya
Movie: Ae Dil Hai Mushkil
Singers: Amit Mishra, Shilpa Rao
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: Pritam