लाम्बे लाडके Lambe Ladke Hindi Lyrics – Muhfaad

Lambe Ladke Lyrics

Lambe Ladke Lyrics in Hindi. The Latest Hindi Song is Sung by Muhfaad. And Music Lyrics is written by Muhfaad. And Song Composed by Funkaar. Music Label by Be a Muhfaad!.

गीत:लाम्बे लाडके
गायक:मुहफ़ाद
गीतकार:मुहफ़ाद
संगीत:फनकार

Lambe Ladke Lyrics in Hindi

वो ग्राइंड करे हाथ मेरी छाती पे रख के
वो गाये मेरी पिच में, तो गेंद खाए टप्पे
आती मेरे निप्पल तक पहन के हील
पर कहती है लड़के पसंद उसे लंबे

ग्राइंड करे हाथ मेरी छाती पे रख के
वो गाये मेरी पिच में, तो गेंद खाए टप्पे
आती मेरे निप्पल तक पहन के हील
पर कहती है लड़के पसंद उसे लंबे

है पसंद उसे नैन मटक्के
बोलती है सच वो अटक के
सबको ही लेती है हल्के में
तोड़ती है दिल वो पटक के
करा के आई होठ बतख से

और नाक ऐसी पैनी
गलती करके रोती, शुरू रहती बेहनी
मैं पास करके टिशू बोलूं कोई बात नहीं
अब इससे ज़्यादा तो कुछ तेरे लिए करने वाला मैं नहीं
तू ही समस्या है, तुझे देता कोई सलाह क्यों नहीं
तू भागे घर छोड़ के, सुनके रोज़ की कहा सुनी

मांगे आज़ादी पर पापा की
और दे भी रखी हालांकि
चालाकी पड़े उलटी तो बहें नकली ये आँसू भी
डांस नहीं वो ग्रूव करती है
जुड़ी रूट्स से तो नशे पत्ते खूब करती है

मैं बोला “मैं तो ऑलरेडी बुक्ड हूँ फॉरएवर”
तो कहती “हाँ ना! किताबें वो भी खूब पढ़ती है

वो ग्राइंड करे हाथ मेरी छाती पे रख के
वो गाये मेरी पिच में, तो गेंद खाए टप्पे
आती मेरे निप्पल तक पहन के हील
पर कहती है लड़के पसंद उसे लंबे

वो ग्राइंड करे हाथ मेरी छाती पे रख के
वो गाये मेरी पिच में, तो गेंद खाए टप्पे
आती मेरे निप्पल तक पहन के हील
पर कहती है लड़के पसंद उसे लंबे

मेरे तो चक्कर ही कोई नहीं, जी चर्चे बहुत
यूं ही एक्ट करूं प्राइसी नहीं,
खर्चे बहुत
मेरी बंदी ने देखा तुझे आसपास भी मेरे
तो आज वापस नहीं पाओगी दीदी घर पे पहुँच

रहो दूर और बना के रखो डिस्टेंस
देख आँखों में मेरी भरा रेजिस्टेंस
विज़न पेरिफेरल, आँखों में फिश लेंस
मैं करूं काम क्या, नन ऑफ योर बिज़नेस!

ऐ री लौंडिया, गंवार नहीं देहाती
महंगे मेरे शौक, नहीं मैं सस्ते का आदि
तू रास्ते में साथ चल के देख मेरी हवा
फिर फूली तेरी भी समाए ना जो छाती

वो ग्राइंड करे हाथ मेरी छाती पे रख के
वो गाये मेरी पिच में, तो गेंद खाए टप्पे
आती मेरे निप्पल तक पहन के हील
पर कहती है लड़के पसंद उसे लंबे

डम्ब लड़की कैमरा पे बोलती के “केस में फँसाऊँगी”
ड्रामा मुझे पसंद है कलेश मैं मचाऊँगी
देख डेडिकेशन, लगा फेक एलिगेशन
करके मिसयूज़ मैं लॉ का तेरा भट्टा बैठाऊँगी

डबल स्टैंडर्ड की बात है ये हाइट की नहीं
बढ़ती ख्वाहिशें जाएं ये तेरी आए दिन ही
समझे तू प्राइज खुद को
और मैं भी किफायती नहीं
ऑब्जेक्टिफाय करे खुद को, तू कर मुझपे ट्राई भी नहीं!

संभाले ना मन तो बदन रहे दुलता
फ्रैंक है तू ज़्यादा ही मैं धीरे धीरे खुलता
खेल भी पसंद उसे पुश एंड पुल का,
पर कुलता को बोले ना कोई उल्टा!

करनी बराबरी तो दाढ़ी उगा
कुकर्मों की अपने जिम्मेदारी उठा
उम्र शादी की तेरी पर तू नारी भी वो,
जिसे मर्द भी आते पसंद शादीशुदा, हट्ट!

वो ग्राइंड करे हाथ मेरी छाती पे रख के
वो गाये मेरी पिच में, तो गेंद खाए टप्पे
आती मेरे निप्पल तक पहन के हील
पर कहती है लड़के पसंद उसे लंबे

ग्राइंड करे हाथ मेरी छाती पे रख के
वो गाये मेरी पिच में, तो गेंद खाए टप्पे
आती मेरे निप्पल तक पहन के हील
पर कहती है लड़के पसंद उसे लंबे

Click Here To Lambe Ladke Lyrics in English:-

More Related Latest Song:
# KaleshNikov
Bail Pe
Humdum
Tumse Juda Hoon Main
Jande Jande Ki Keh Gayi

Video Song of Lambe Ladke:

Summary

Song: Lambe Ladke
Singer: Muhfaad
Lyrics: Muhfaad
Music: Funkaar
Music Label: Be a Muhfaad!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *