पग घुँघरू बाँध Pag Ghunghroo Baandh Hindi Lyrics – Namak Halaal

Pag Ghunghroo Baandh Hindi Lyrics - Namak Halaal

Pag Ghunghroo Baandh Lyrics in Hindi From Movie Namak Halaal 1982, The Evergreen Song is Sung by Kishore Kumar. And Music Lyrics is written by Anjaan, Prakash Mehra, And Song Composed by Bappi Lahiri. Music Label by Saregama.

गाना:पग घुँघरू बाँध
गायक:किशोर कुमार
संगीत:बप्पी लहरी
गीतकार:अंजान, प्रकाश मेहरा
फिल्म:नमक हलाल 1982

Pag Ghunghroo Baandh Lyrics in Hindi

हे हे हे हे..

बुजुर्गों ने
बुजुर्गों ने
पैरों पे अपने खड़े होक दिखलाओ
फिर यह ज़माना तुम्हारा है
ज़माने के सुर ताल के
साथ चलते चले जाओ
फिर हर तराना तुम्हारा
फ़साना तुम्हारा है
अरे तो लो भैया हम
अपने पैरों के ऊपर खड़े हो गए
और मिळाली है ताल
दबालेगा दाँतों तले उँगलियाँ
यह जहाँ देखकर
वह वह वह वह
धन्यवाद

हम्म्म
की पग घुंघरू..
की पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी
की पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी
और हम नाचें बिन घुंघरू के
की पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी
वह तीर भला
जो तीर निशाने से चूके चूके चूके रे!
की पग घुंघरू..
की पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी
की पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी
नाची थी नाचि थी नाचि थी हाँ
की पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी

सा सा रे ग ग नइ ग रे नि नि स सा
सा सा रे ग ग नइ ग रे नि नि स सा
ग ग प् प् माँ माँ ग रे नइ ग ग ग
प् नि सा प् नि सा
रे रे रे रे रे रे रे ग रे ग रे ग
प् प् प् प् प् म ग नइ सा नइ द न
सा नि द न
सा नि द न
सा नि द न
सा नि द न
सा नि द न
सा सा नि सा सा सा नि
सा सा सा नि सा सा सा नि सा
प् माँ गमा सा रे नि सा
सा रे गा मा नि सा
प् माँ गमा सा रे नि सा
प् माँ गमा सा रे नि सा
प् माँ गमा सा रे नि सा

हम्म
आप अंदर से कुछ और
बाहर से कुछ और नज़र आते हैं
बखुदा शकल से तो चोर नज़र आते हैं
उम्र गुज़री है साड़ी चोरी में
सारे सुख चैन बंद जुर्म की तिजोरी में

आप का तो लगता है बस यही सपना
राम नाम जपना पराया माल अपना
आप का तो लगता है बस यही सपना
राम नाम जपना पराया माल अपना
वतन का खाया
नमक तो नमक हलाल बनो
फ़र्ज़ ईमान की जिन्दा यहाँ मिसाल बना
पराया धन परायी नार पे नज़र मत डालो
बुरी आदत है यह आदत अभी बदल डालो
क्योंकि यह आदत तो वह आग है जो
इक दिन अपना घर फूंके
फूँके फूँके रे!
की पग घुंघरू..
की पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी
की पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी
नाची थी
नाची थी
नाची थी हाँ
की पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी

मौसम-इ-इश्क़ में
मचले हुवे अरमान हैं हम
दिल को लगता है के
दो जिस्म एक जान है हम
ऐसा लगता है तो लगने
में कुछ बुराई नहीं
दिल यह कहता है आप
अपनी हैं पराई नहीं
संगे मर्मर की है
कोई मूरत हो तुम
बढ़ी दिलकश बढ़ी
दिल दिल से मिलने का कोई महूरत हो
प्यासे दिलों की ज़रुरत हो तुम
दिल चीर के दिखलाडूं
में दिल में यहीं सूरत हसीं
क्या आपको लगता नहीं
हम हैं मील पहले कहीं
क्या देश है क्या जात है
क्या उम्र है क्या नाम है
अजी छोड़िये इन बातों से
हमको भला क्या काम है
ाजी सुनिये तो
हम आप मिलें तो फिर हो शुरू
अफ़साने लैला मजनू लैला मजनू के
की पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी
और हम नाचें बिन घुंघरू के
की पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी.

Click Here to Pag Ghunghroo Baandh Lyrics in English:-

Related Song From Movie Namak Halaal:
# Jawani Jan E Mann
Raat Baki Baat Baki
Aaj Rapat Jaayen

Video Song of Pag Ghunghroo Baandh:

Summary

Song: Pag Ghunghroo Baandh
Movie: Namak Halaal 1982
Singer: Kishore Kumar
Music: Bappi Lahiri
Lyrics: Anjaan, Prakash Mehra
Music Label: Saregama

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *