फूलो की महक लहरो की लचक Phulo Ki Mahak Lahro Ki Lachak Hindi Lyrics – Kanyadaan

Kanyadaan

Phulo Ki Mahak Lahro Ki Lachak Lyrics in Hindi From Movie Kanyadaan (1968). The Evergreen Song is Sung by Mahendra Kapoor. And Music Lyrics is written by Gopaldas Saxena (Neeraj), And Song Composed by Shankar-Jaikishan. Music Label by Saregama.

गीत:फूलो की महक लहरो की लचक
गायक:महेंद्र कपूर
गीतकार:गोपालदास सक्सेना (नीरज)
संगीत:शंकर-जयकिशन
फिल्म:कन्यादान (1968)

Phulo Ki Mahak Lahro Ki Lachak Lyrics in Hindi

फूलो की महक लहरो की लचक
बिजली की चुरा कर अंगडाई
जो सकल बनाई कुदरत ने
औरत वो यहाँ बन कर आयी बन कर आयी
बेटी वो बनी पत्नी व बानी साथी वो बानी
परमेश्वर परमेश्वर मन पति को
और मंदिर में दिया बाती वो बानी
यूँ इंतज़ार स्वामी का किया
खिड़की पे शामा सी जलती ताहि
वो बहार रास रचता रहा
ये घर में हाय सिसकती रही सिसकती रही

हाय क्यों रूठी हो जाने बहार बोलो न
और अब होगा नहीं इंतज़ार बोलो न
हाय क्यों रूठी हो जाने बहार बोलो न
पहलू में आ जा साँसों में घुल न
बाहों में सोजा जाम में ढलजा
पहलू में आ जा साँसों में घुल न
बाहों में सोजा जाम में ढलजा
रात आएगी न ये बार बार बोलो न
हाय क्यों रूठी हो जाने बहार बोलो न
और अब होगा नहीं इंतज़ार बोलो न

और फिर आ ही गया दिन भी वो मनहूस
की जब मर्द की प्यास ने रंग नया दिखलाया
आसिया अपना जो था हाय पराया वो हुआ
भरा एक और नयी तितली लिए घर आया

मौत के सिवा गरीब के
ज़ख्म का नहीं कोई इलाज
वाह री ओ दुनिया बेशरम
वाह रे ओ बेहया समाज
कितनी कलियाँ तेरी राह में
खिल के भी न मुस्कुरा सकीय
कोई जेक कोठे पे छड़ी
कोई हाय दुब कर मरी

हाय औरत है चीज़ क्या तू भी
खाके ठोकर भी प्यार करती है
जिसके हाथो तू लूटी जाती है
उसपे ही जान निसार करती है
तू नहीं जानती है इतना भी
खुद कुशी खुद नरक की राह है एक
ज़ुल्म करना ही बस गुबाह नहीं
ज़ुल्म सहना भी तो गुनाह है एक
भूल कर अपना फ़र्ज़ जब मांझी
खुद ही कश्ती डुबा दे पानी में
तब किसी और नाव पर जाना
है नहीं पाप ज़िंदगानी में
उठ कोई और हमसफ़र चुन ले
जोड़ रिश्ता नयी कहानी से
है अँधेरे में जो तेरी बहन
मौत को उनकी ज़िंदगी दे.

Click Here to Phulo Ki Mahak Lahro Ki Lachak Lyrics in English:-

Related Song From Movie Kanyadaan:
# Tum Nahin Bhoolti Kahaan
Sunday Ko Pyar Hua Monday Ko Ikrar Hua
Parai Hu Parai Meri Aarzu Na Kar
Mil Gaye Mil Gaye Aaj Mere Sanam
Meri Zindagi Main Aahte To
Likhe Jo Khat Tujhe

Video Song of Phulo Ki Mahak Lahro Ki Lachak:

Summary

Song: Phulo Ki Mahak Lahro Ki Lachak
Movie: Kanyadaan (1968)
Singer: Mahendra Kapoor
Lyrics: Gopaldas Saxena (Neeraj)
Music: Shankar-Jaikishan
Music Label: Saregama

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *