Tera Mera Viah Lyrics in Hindi. The Latest Hindi Song is Sung by Shahid Mallya. And Music Lyrics is written by Youngveer. And Song Composed by Harmony. Music Label by Icon Music.
गीत: | तेरा मेरा वियाह |
गायक: | शाहिद माल्या |
गीतकार: | यंगवीर |
संगीत: | हार्मनी |
Tera Mera Viah Lyrics in hindi
तेरी जिंदगी को मेरी जिंदगी से है मिलाया
उस रब ने
सारी दुनिया से तुझे मेरा चुन के बनाया
उस रब ने
जिस मन चाहे साथ दो
पर इक्का सा होगे
जादू तेरा मेरा विवाह होना है
चाँद तारे भी गवाह होंगे
जादू तेरा मेरा विवाह होना है
चाँद तारे भी गवाह होंगे
लोगी सारे भी गवाह होंगे
हाँ चाँद तारे भी गवाह होंगे
तुमसे ज्यादा कुछ माँगू ना मैं
ना तुमसे कम माँगू
और कुछ मैं ना माँगू रब से
बस मैं से हम माँगू
सारे मौसम हवाएँ बरसात भी
पासे सारे भी गवाह होंगे
जादू तेरा मेरा विवाह होना है
चाँद तारे भी गवाह होंगे
जादू तेरा मेरा विवाह होना है
चाँद तारे भी गवाह होंगे
लोगी सारे भी गवाह होंगे
हाँ चाँद तारे भी गवाह होंगे
सपने तेरे अब से मेरी फिक्र करेंगे
किसी बात का माँगू
दुआएं कर गई असर अब
रब भी हुए हमारे साथ का
आशिक ने किया इंतजार जो
किनारे भी गवाह होंगे
जादू तेरा मेरा विवाह होना है
चाँद तारे भी गवाह होंगे
जादू तेरा मेरा विवाह होना है
चाँद तारे भी गवाह होंगे
लोग सारे भी गवाह होंगे
हाँ, चाँद तारे भी गवाह होंगे
Click Here To Tera Mera Viah Lyrics in English:-
More Related Latest Song:
# Mubarak Ho
# Baarish
# Hasde Zara
# Banjare
# Mera Dil Tera Hone Laga
Video Song of Tera Mera Viah:
Summary
Song: Tera Mera Viah
Singer: Shahid Mallya
Lyrics: Youngveer
Music: Harmony
Music Label: Icon Music